Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या की बड़ी चाल, नताशा संग नहीं लेंगे तलाक? यूजर ने खोली नाटक की पोल

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक की अफवाहों के बीच अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इनकी शादी की अनबन की खबरों को फर्जी बताया है।

Hardik Pandya Natasha Stankovic
Hardik Pandya Natasha Stankovic

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरों फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। ना तो नताशा और ना ही हार्दिक ने अभी तक अपने तलाक पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर इन दोनों के खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं और अब इन दोनों के अलग होने के दावे को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फर्जी करार दिया है। इतना ही नहीं एक शख्स ने तो दावा किया है कि ये क्रिकेटर की पीआर स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

क्रिकेटर की पीआर स्ट्रैटेजी

नताशा-हार्दिक के तलाक की अफवाहों के बीच अब रेडिट का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उस पोस्ट के मुताबिक, हार्दिक और नताशा का डिवोर्स नहीं होने वाला है। इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि दोनों की ओपन मैरिज है और यह क्रिकेटर की खराब फॉर्म के बीच हमदर्दी पाने के लिए पीआर स्ट्रैटेजी है।

रेडिट यूजर का दावा

रेडिट की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से फैल रहा है, जिसमें यूजर ने नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरों के झूठा बताया है। पोस्ट में लिखा, ‘मैंने करीबी सूत्रों से सुना है कि हार्दिक और नताशा ओपन अरेंज मैरिज में हैं. वे दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और इंग्लैंड में भारत के वर्ल्ड कप के ठीक बाद अगस्त 2019-नवंबर 2019 के बीच उनका रिलेशन बना। इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई और फिर उन दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला किया।’

ओपन मैरिज में है नताशा-हार्दिक

पोस्ट में आगे लिखा, तभी साल 2020 में उन्होंने सगाई की अनाउंसमेंट की थी। कोविड में ही दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। इन दोनों की शादी की शर्ते शुरू से ही साफ थी, कि शादी पुरी तरह से ओपन है और वो दोनों शादी के बाद भी जिसके साथ चाहे रह सकते हैं। अब इन दोनों के तलाक की अफवाह भी आपसी सहमति के बाद ही फैल रही हैं।

तलाक की अफवाह खुद फैलाई?

यूजर ने तो इतना तक कहा, ‘डिवोर्स नहीं हो रहा है बल्कि ये तो हार्दिक पांड्या की बुरी फॉर्म और उनके IPL के नाटक के बाद सिर्फ क्रिकेटर के लोगों द्वारा सहानुभूति बटोरने का एक जरिया है।पीआर स्ट्रैटेजी के प्लॉन के मुताबिक इन दोनों को लेकर ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं और हो सकता है कि जल्द ही दोनों खुद सामने आकर इनका खंडन करें।’

जल्द सच आएगा सामने

बता दें कि रेडिट पोस्ट के बाद से ही नताशा और हार्दिक के तलाक की अफवाहें उड़ना शुरू हुई थीं। अब इस नए पोस्ट में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। फिलहाल, तो नताशा और हार्दिक दोनों ने ही इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है।

यह भी पढ़ें: ‘कॉम्प्रोमाइज किए बिना तुम यहां टिक नहीं पाओगी’, 17 की उम्र में एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच की शिकार

 

First published on: May 26, 2024 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.