Happy Birthday Siddharth Narayan: सुपरस्टार सिद्धार्थ नारायण (Siddharth Narayan) उन स्टार्स में से एक हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) से लाइमलाइट में आए थे। साउथ के साथ-साथ अभिनेता ने हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। आज ऐसे ही एक्टर का बर्थडे है, इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें करने जा रहे हैं।
पड़ोसन से हुआ प्यार
सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल, 1979 को चेन्नई में हुआ था। एक्टर की अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं। खबरों के अनुसार अभिनेता का दिल्ली में अपनी पड़ोसन संग ही चक्कर चल गया। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन अभिनेता की ये लव मैरिज 4 साल भी नहीं चली और तलाक हो गया। दरअसल वो पड़ोसन और कोई नहीं बल्कि मेघना नारायण थीं। जी हां, ये उनकी पत्नी का नाम था।
3 हसीनाओं संग लड़ाया इश्क
तलाक के बाद एक्टर की रंगीन लाइफ में रंगों की कोई कमी नहीं रही। एक्टर का नाम एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं संग जुड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के सेट पर एक्टर की सोहा अली खान के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों का कथित लव रिलेशन लंबा न चला और ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनका नाम श्रुति हसन के साथ जुड़ा, दोनों साथ में ‘ओह माय फ्रेंड’ में काम कर रहे थे। कहा जाता है कि दोनों का प्यार परवान चढ़ा और वो लिव-इन में रहने लगे। गॉसिप के गलियारों में बस उन्हीं के चर्चे होने लगे। लेकिन घरवालों की वजह से प्यार में तकरार आने लगी और फिर उनका ब्रेकअप हो गया।
समांथा रुथ प्रभु संग हुई शादी की चर्चा
अब एक्टर के तीसरे अफेयर की चर्चा होने लगी और जिसके साथ हुई वो हैं समांथा रुथ प्रभु। दोनों एक दूजे के प्यार में इस कदर डूब गए की दुनिया की परवाह किए बिना खुलेआम अपने इश्क का ऐलान कर दिया। बात शादी तक पहुंच गई और तैयारियां शुरू हो गईं। लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि तनाव बढ़ने लगा और फिर दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया।
अदिति राव हैदरी से लिंकअप के चर्चे
अब सिद्धार्थ का नाम फेमस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ जुड़ रहा है। अदिति एक रॉयल घराने से ताल्लुक रखती हैं। हाल ही में खबरें ये भी थी कि अदिति और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है, लेकिन ये सिर्फ अफवाह निकली। चर्चा ये भी है कि उनकी सगाई हो चुकी है। अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है।
यह भी पढ़ें: ‘गंदी बात’ कर आई चर्चा में, बोल्ड वेब सीरीज कर काटा बवाल