HanuMan Movie Makers Complaint to TFPC against Theatres: इस हफ्ते साउथ सिनेमा की तरफ से दर्शकों के लिए फिल्मों का पिटारा खुला है। एक साथ कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने आई हैं और उन्हीं में से एक फिल्म ‘हनु मैन(Hanu Man)’ चर्चा का विषय बन गई है। साउथ एक्टर तेजा सज्जा(Teja Sajja) स्टारर ‘हनु मैन’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) में थियेटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते है कि आखिर असली मसला क्या है?
टीएफपीसी पहुंचे मेकर्स (Hanuman Movie)
తెలుగు చలన చిత్ర నిర్మాతల మండలి ప్రెస్ నోట్
(మీడియా సమాచారం) 13.01.2024.#tfpc #TeluguFilmProducersCouncil pic.twitter.com/KbhAeKFYg4— Telugu Film Producers Council (@tfpcin) January 13, 2024
‘हनु मैन(Hanu Man)’ फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है और फिल्म 12 जनवरी 2024 को थियेटर में रिलीज हुई है। फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने पहले ही दिन 11 करोड़ की कमाई की है, जो फिल्म के लिहाज से काफी अच्छी है। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने इसके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। मूवी की स्क्रीनिंग को लेकर फिल्म निर्माता निरंजन रेड्डी ने टीएफपीसी यानी तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल का रुख किया है।
‘हनु मैन’ मेकर्स का इल्जाम (Hanuman Movie)
Just Completed the show. Excellent VFX work @PrasanthVarma , BGM and visuals are top notch.,ee sankranti pandakki asalaina cinema #Hanuman #HanuManRAMpage
Go must watch it in theatres only💐💥💥 #HanumanReview
Performance by @tejasajja123 and @Actor_Amritha are nice 👌🏻.,
4/5 https://t.co/OyS6w4kJNi pic.twitter.com/7KPyvXIOiW— Divyan Reddy 👓 (@Divyanmaha9) January 11, 2024
Whole India is witnessing the #HANUMAN Epuhoria 🔥
In the total 1000+ Premiere Shows across the Country, a staggering 766 Shows SOLD OUT & 280+ Screens are Fast Filling 💥
Experience the #HanuManRAMpage in Theaters Now!
🎟️ https://t.co/EgcUYyEDSqA @PrasanthVarma Film
🌟ing… pic.twitter.com/0g9FpLIJJ8— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 11, 2024
EXCELLENT FIRST HALF 🔥🔥🔥🔥#HANUMAN THE BIGGEST COMPETITION TO OTHER PONGAL FILMS 💯💯💯💯💯#PrashanthVarma #HanuManEverywhere pic.twitter.com/aYOuE2xX2F
— GetsCinema (@GetsCinema) January 11, 2024
‘हनु मैन(Hanu Man)’ के मेकर्स की तरफ से तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में जो शिकायत दर्ज करवाई गई है, उसमें में लिखा है कि कुछ सिनेमाघरों में उनकी नई फिल्म ‘हनु मैन’ की स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है। टीएफपीसी ने एक्स अकाउंट पर एक प्रेस रिलीज साझा किया है जिसमें बताया गया है कि ‘माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी ने 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘हनु मैन’ की स्क्रीनिंग को लेकर तेलंगाना के थियेटर मालिकों के साथ एक एग्रीमेंट किया था। मगर कुछ थियटर्स मालिकों ने समझौते की अनदेखी करते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं कर रहे हैं। इस पर टीएफपीसी ने सख्ती दिखाते हुए आगे कहा कि अब जिन भी मूवी थियेटर्स ने समझौता किया था। वो अब समझौते के आधार पर फिल्म की स्क्रीनिंग करना जल्द से जल्द शुरू करें।’