हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जानें चली गई हैं। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए पांच सूत्रीय योजना जारी की और सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया। लेकिन इन सब विवद के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की चर्चा होने लगी। दरअसल एक्ट्रेस के भारतीय फैंस ने उन्हें मीम के रूप में पानी की बोतलें भेजने का नाटक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारतीय फैंस ने भेजा ‘पानी का तोहफा’
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गईं। वीडियो में कुछ भारतीय फैंस ने एक डिब्बा पैक किया जिसमें कई सारी पानी की बोतलें थीं। उस बॉक्स के ऊपर एक कागज चिपकाकर लिखा था, “हानिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान, भारत से।” इस पोस्ट को एक मीम की तरह सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। लेकिन कई लोगों ने इसे संवेदनहीन और मजाक उड़ाने वाला बताया। इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ती जताई है।
View this post on Instagram
फैंस के मजाक पर नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स
हानिया आमिर को पानी की बोतलें भेजे जाने वाले मीम वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स आए हैं। एक तरफ जहां कुछ लोगों ने इस मीम को हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, वहीं कई नेटिजन्स ने इसे एक गंभीर मुद्दे पर मजाक उड़ाने वाला और अनुचित करार दिया। लोगों ने कहा कि जब माहौल इतना संवेदनशील है, तब ऐसी चीजों से बचना चाहिए। वीडियो में दिखाया गया हानिया आमिर को भेजा गया ‘गिफ्ट’ असल में एक मीम था, लेकिन इसने एक गंभीर मुद्दे पर हल्के में मजाक उड़ाने की बहस खड़ी कर दी है।
हानिया आमिर ने की थी हमले की निदां
बता दें कि हानिया आमिर ने पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। मेरी संवेदनाएं हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ हैं। दर्द, दुख और उम्मीद में, हम एक हैं।”
उन्होंने आगे लिखा था, “जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: सलमान की बहन की शादी का ‘सिकंदर’ से क्या कनेक्शन? फराह खान ने किया रिवील
‘सरदार जी 3’ से हटाई गईं हानिया?
पहलगाम हमले से एक तरफ जहां पूरे देश के लोगों में आक्रोश की भावना है। इसी बीच खबर आई है कि हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि यूके में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अब उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को लेने और हानिया के सीन्स को दोबारा शूट करने की प्लानिंग चल रही है। हालांकि फिल्म के निर्माताओं की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: ‘भूतनी’ के म्यूजिक लॉन्च पर पलक तिवारी की कार को फैंस ने घेरा तो ऐसे थे हालात