Guru Randhawa Controversy: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इससे पहले ही सिंगर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। सिंगर का एक सॉन्ग ‘अजुल’ यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गरमा गया है। इस गाने के जरिए सिंगर पर स्कूली लड़कियों का कथित यौन शोषण और उनके साथ हिंसक बिहेवियर करने का आरोप लगाया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
12वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा सॉन्ग
सिंगर गुरु रंधावा का सॉन्ग ‘अजुल’ इसी अगस्त महीने में रिलीज हुआ है। इसके बाद से यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन ये अभी भी म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 12वें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। यही नहीं ‘अजुल’ को यूट्यूब पर 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 74 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस बीच कुछ लोगों ने सिंगर को इस गाने को लेकर घेर लिया है।
यह भी पढ़ें: Guru Randhawa के टॉप 5 सॉन्ग से लेकर नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप तक जानें सबकुछ
गाने में शराब का जिक्र
गुरु रंधावा के गाने ‘अजुल’ की बात करें तो इसमें स्कूली लड़कियां नजर आ रही हैं। उनके साथ सिंगर भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा गाने में शराब का जिक्र भी किया गया है। एक तरफ जहां ‘अजुल’ गाने को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, तो दूसरी ओर लोगों का आरोप है कि इसमें स्कूल की लड़कियों को गलत तरीके से यानी किसी सामान की तरह पेश किया गया है।
Guru Randhawa’s new music video is disgusting. a grown ass man is instantly attracted to a school girl and this is romanticised??? Since when did we normalise pedo behaviour
— chicken pasta lover (@khushiisukhija) August 22, 2025
As someone who endured eve-teasing growing up by grown ass men ( majority of women have faced this) I know how normalized and pervasive this problem is.
— Chitpriya (@chitpriya) August 24, 2025
यूजर्स दे रहे हैं रिएक्शन
‘अजुल’ गाने को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अज़ुल में सिंगर स्कूली लड़कियों को घूर कर देख रहे हैं। जब लोगों ने ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने इंस्टाग्राम के कमेंट्स को हाइड कर दिया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘गुरु रंधावा का नया गाना गंदा है। एक बड़ा आदमी एक स्कूल की लड़की की ओर तुरंत अट्रैक्ट हो जाता है। इसे रोमांटिक बना दिया गया??? हमने कब से पीडो बिहेवियर को नॉर्मल बनाया है?’