Gullak 4 X Review: ओटीटी पर वैसे तो काफी कंटेंट भरा पड़ा है। लेकिन कुछ शो ऐसे हैं जो कहीं न कहीं हमारी जिंदगी से जुड़ गए हैं। उन्हीं में से एक है गुल्लक की कहानी जिसे देख ऐसा लगता ही नहीं की ये एक ड्रामा है। अच्छा एक बात बताइए आपने देखी है क्या, अगर हां तो आप भी हमारी बात से एग्री तो करेंगे ही। TVF की गुल्लक के तीन सीजन पहले ही आ चुके थे लेकिन सभी को सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार था, जो वक्त से पहले खत्म हो गया है। जी हां जो सीरीज सोनी लिव पर 7 जून को रिलीज होनी थी वो 6 जून को ही धांसू एंट्री मार चुकी है। इस बार सिर्फ 5 एपिसोड ही आए हैं।
अब गुल्लक के साथ फिर से टीवीएफ ने खेला किया है जो पुराना वाला ही फील दे रही है। अरे रुको जरा सब्र को… आप ये न समझ लेना कि इस बार कुछ नया नहीं है। जी हां, अब अमन अपने एडल्टहुड में एंट्री मार गया है तो अन्नू भैया की जिंदगी में भी प्यार की एंट्री हो गई है। बस अब बहुत हुआ सब कुछ हम ही बता देंगे तो आप क्या देखेंगे। चलिए बस हम आपको ये बता देते हैं कि जिन लोगों ने अभी तक देखी है उन्होंने X पर क्या रिव्यू दिया है।
परफेक्ट इमोशन से भरपूर है गुल्लक 4
एक यूजर ने लिखा है कि- क्या दिल को छू लेने वाला शो था, बहुत पसंद आया शानदार एक्टिंग, परफेक्ट इमोशन…सच्चा मिडिल क्लास फील। कॉमेडी क्रैकर #अमनमिश्रा क्लाइमैक्स सुपर सॉलिड इमोशनल है।
What a heart touching show loved it. 1.Great acting 2. Perfect emotion 3. True middle class feel 4. Comedy cracker #amanmishra 5. Climax is supersolid emotional #GullakS3 #Gullak Rating :- ⭐️ ⭐️ ⭐️ ⭐️ / 5 #GullakS3review #Review #WebSeries #tvf #sonyliv pic.twitter.com/Yl8D5U4U7c
— Sameer khan (@Sameerk09024027) May 1, 2022
परिवार के साथ देख सकते हैं
एक अन्य यूजर ने लिखा- सबसे अच्छी वेबसीरीज़ जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। यह जीवन जीने के तरीके के बारे में बताता है। बहुत अच्छा।
🍿 `Gullak` season 4 on @SonyLIV
The best webseries You can watch with Your family. It delves into the way of living life.
Well done @TheViralFever @uncle_sherry @ArunabhKumar
*Recommendation*#NayeHisseNayeKisse#GullakOnSonyLIV
— Bikash Kumar Gharai (@gharaibikash) June 7, 2024
लगा शॉक
तीसरे के साथ भी वही हुआ जिसका डर था- उसने लिखा- गुल्लक 4 आज रिलीज हो रही है। साथ में शॉकिंग रिएक्शन देने वाले इमोजी शेयर किए हैं। दरअसल ये सीरीज समय से पहले जो रिलीज हो गई है।
Gullak season 4 today 🥹🥹🥹 pic.twitter.com/GHRJJsmVAG
— हर्षिtaa Mishra 🛌🏻 (@Har_she_taa) June 7, 2024
लास्ट एपिसोड में आया मजा
एक अन्य यूजर ने लिखा- अभी सोनी लिव पर गुल्लक सीजन 4 समाप्त हुआ साथ में हार्ट वाला इमोजी शेयर किया… फिर एक बार @TheViralFever मध्यवर्गीय परिवार के माहौल को बरकरार रखा।
Just finished Gullak Season 4 on Sony LIV ❤️
Once again @TheViralFever retained the Middle-Class family vibe, especially loved the last 15 minutes of the last episode 🥹#Gullak pic.twitter.com/8lg3WX3set
— Rohan Verma (@realrohanverma) June 7, 2024
विशेष रूप से एपिसोड के अंतिम 15 मिनट पसंद आए।
यह भी पढ़ें: ‘Gullak 4’ का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब कहां और कैसे देखें मिश्रा परिवार की कहानी