Gullak 4: मीडिल क्लास रिश्तों की कहानी को दर्शाती ‘गुल्लक 4’ (Gullak 4) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर दस्तक दे दी है। इस सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब हो भी क्यों न सीरीज है ही इतनी इंटरेस्टिंग, जब हम इसे देखते हैं तो लगता है कि ये तो हमारे ही परिवार की कहानी है। ऐसा सिर्फ हमें ही नहीं आपको भी लगता होगा। ‘द वायरल फीवर’ (TVF) की इस वेब सीरीज को आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं इसे जानने के लिए एक बार खबर जरूर पढ़ लें।
समय से पहले रिलीज हुई गुल्लक 4
खबरों के अनुसार गुल्लक 4 को 7 जून के दिन रिलीज होना था। लेकिन मेकर्स ने इसे समय से पहले यानी 6 जून को ही रात 11:15 मिनट पर रिलीज कर दिया। मेकर्स की ओर से ये यूजर्स के लिए सरप्राइज है जिससे बहुत से लोग खुश हैं।
हालांकि कुछ तो इस कंफ्यूजन में ही रह गए की ये 7 जून शुक्रवार रात 12 बजे रिलीज होगी। दरअसल सोनी लिव के ऑफिशियल हैंडल पर भी इस सीरीज के रिलीज का सही समय नहीं दिया गया था। ऐसे में किसी को भी कंफ्यूजन होना नॉर्मल है।
कहां और कैसे देखें गुल्लक 4?
अब बात कर लेते हैं कि आप गुल्लक 4 को कहां और कैसे देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सोनी लिव का रुख करना होगा। इसके पहले तीन पार्ट भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुए थे। वहीं अब चौथे ने भी दस्तक दे दी हैं। आपको बता दें कि इसे देखने के लिए आपको थोड़ी जेब भी हल्की करनी पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि सोनी लिव का मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपये महीने का है।
टीवीएफ का चढ़ा बुखार
इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि टीवीएफ (TVF) यानी (The Viral Fever) का बुखार लोगों के सिर चढ़ गया है। चाहे पंचायत हो या फिर वैरी पारिवारिक या बात गुल्लक की कर लें सभी TVF की ही हैं। हर कहानी में दम होता है जो कहीं न कहीं आम लोगों की जिंदगी से रिलेट करती है। ऐसा ही कुछ गुल्लक के साथ भी है जो मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, कभी परिवार में नोकझोंक होती है तो कभी प्यार की झलक दिखाई देती है। इस सीरीज के सभी पार्ट्स ने लोगों का दिल जीता है, अब चौथे ने भी दस्तक दे दी है जिसका हाइप बना हुआ था।
यह भी पढ़ें: Gullak 4 में अमन मिश्रा की फूटेगी जवानी