Grammy Awards 2025: 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड का आगाज 3 फरवरी, सोमवार से शुरू हो गया है। रेड कार्पेट पर हॉलीवुड फेमस स्टार्स का स्वागत हुआ। इस इवेंटम में इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला जिसपर सबकी निगाहें अटकी हुई हैं। दरअसल, अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी को उनकी ड्रेस की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। बियांका ने रेड कार्पेट पर ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी कि सबकी निगाहें उनपर थम गईं। अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बियांका की ट्रांसपेरेंट ड्रेस
इस इवेंट में कान्ये वेस्ट की वाइफ बियांका ने एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा। इस ड्रेस में उनकी बॉडी के पार्ट्स खुलकर दिख रहे थे। जिससे इंटरनेट पर गर्मागर्म चर्चाएं शुरू हो गईं। कई लोगों ने इस लुक को विवादित बताया। इसके साथ ही उनको लिमिट क्रॉस करने का कदम बताया जा रहा है।
स्टार्स को बाहर निकालने का मामला
लाइव रेड कार्पेट के सुरक्षाकर्मियों ने रिपोर्ट के मुताबिक बताया है किकान्ये वेस्ट और बियांका के साथ मौजूद बाकी के पांच लोगों को इवेंट में से बाहर निकाल दिया गया। इसके पीछे उनकी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना और लिमिट को क्रॉस करने के आरोप लगाए गए हैं।
कैलिफोर्निया कानून के तहत पहुंचा मामला
कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) के अनुसार, अभद्र प्रदर्शन को किसी के जानबूझकर अश्लील प्रदर्शन करना माना जाता है। इस कानून के मद्देनजर कुछ कानूनी एक्सपर्ट का कहना है कि बियांका की ड्रेस लिमिट को क्रॉस कर सकता है। हालांकि यह पूरी तरह से का पहनावा सीमा पार कर सकता है, हालांकि यह पूरी तरह से घटना इंटेंड और कॉन्टेक्स पर डिपेंड करता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Priyanka Chopra के भाई सिद्धार्थ? जिनकी शादी की रस्में निभाने भारत आईं एक्ट्रेस
इस मामले में जांच जारी
अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी के कुछ फैंस का मानना है कि दोनों ने अवॉर्ड समारोह में एक स्टेटमेंट देने की कोशिश की थी। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों सिर्फ सुर्खियां बटोरना चाहते थे। दोनों इस मामलों में विवाद और चर्चा अभी भी चल रही है। यह मामला आगे के जांच और चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इसके बाद ही पता चलेगा कि क्या वास्तव में इस ड्रेस ने कानून की सीमा पार की या नहीं।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: संडे को Deva ने लगाई छलांग, जानें कैसा रहा Sky Force का हाल?