Grammy 2025 Winners List: कैलिफोर्निया में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का शुभारंभ हो चुका है। इस बार के 67वे एडिशन में 94 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स प्रदान किए जा रहे हैं। इस बार म्यूजिक की दुनिया के सबसे प्रभावशाली आर्टिस्ट और हिट्स को सम्मानित किया गया है वही विनर की लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से स्टार्स इसमें शामिल हैं।
मुख्य सितारे और नॉमिनेशन
इस इवेंट में बेयोन्से ने एल्बम ‘काऊबॉय कार्टर’ के लिए 11 नॉमिनेशन के साथ धूम मचा दी है। इनके अलावा टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, सबरीना कारपेंटर और चापेल रोअन समेत कई सितारों को भी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। शकीरा भी इस नॉमिनेशन का हिस्सा हैं।
Congrats Record of the Year winner – “Not Like Us” – @kendricklamar #GRAMMYs pic.twitter.com/xlf0bfz11J
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
लाइव स्ट्रीम और होस्टिंग
ग्रैमी अवॉर्ड शो की शुरुआत रात 8 बजे पूर्वी/शाम 5 बजे PT समय पर शुरू होगा। यह शो सीबीएस और पैरामाउंट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। इसकी रिकॉर्डिंग एकेडमी के यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है। ग्रैमी में इस साल 94 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। जस्टिन ट्रैंटर इस शो को होस्ट करेंगे।
Congrats Best Pop Duo/Group Performance winners – “Die With A Smile” @ladygaga & @brunomars. #GRAMMYs pic.twitter.com/XppQveoRoZ
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
परफॉर्मेंस का जलवा
इस ग्रैमी नाइट में कई स्टार्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। ब्लू कलर की ड्रेस में परी बनकर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सबरीना कारपेंटर ने स्टेज पर अपनी धांसू परफॉर्मेंस दी। साथ ही, शाबूजे, डोएची, बेंसन और चापेल रोअन जैसे सेलिब्रिटीज ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से रात को यादगार बना दिया।
Congrats Best Pop Vocal Album winner – ‘Short n’ Sweet’ @sabrinaannlynn. #GRAMMYs pic.twitter.com/RViQR3lCzK
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) February 3, 2025
विनर्स की पूरी लिस्ट
समारोह में बियॉन्से, सबरीना कारपेंटर, शकीरा और भी कई स्टार्स ने अवॉर्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सभी विनर्स की लिस्ट और किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला है, इसकी जानकारी आने वाले समय में उपलब्ध कराई जाएगी। म्यूजिक प्रेमियों के लिए यह अवॉर्ड शो निश्चित ही देखने लायक रहा है।
यह भी पढे़ंं: ट्रांसपेरेंट ड्रेस के चलते Grammy Awards 2025 से बाहर हुए ये स्टार्स, लिमिट क्रॉस करने का किया गया दावा
कैटेगरी और विनर्स
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- एमी एलन (Ammy Allen)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)- डोएची (Doechii)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह (One Hallelujah)
बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)- बेयोन्से (Beyonce)
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक (Karen Slack)
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)- द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- चौपल रोआन (Chappell Roan)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)- शकीरा (Shakira)
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)- रैप्सडी (Rapsody)
यह भी पढे़ंं: कौन हैं Priyanka Chopra के भाई सिद्धार्थ? जिनकी शादी की रस्में निभाने भारत आईं एक्ट्रेस