Gracy Singh: आमिर खान की साल 2001 में आई फिल्म ‘लगान’ की गितनी कल्ट मूवीज में होती है और इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह नजर आई थीं। ग्रेसी सिंह की खूबसूरती ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था और फिल्म में उनकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे। आमिर खान की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अब वो काफी बदल भी गई हैं।
मुन्ना भाई एमबीबीएस फेम एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) को हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में स्पॉट किया गया। इस दौरान पिछले कुछ वक्त से लाइमलाइट से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने पैपराजी को पोज दिए। ग्रेसी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनको पहली नजर में पहचान तक नहीं पा रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लाउज़, लहंगा स्कर्ट और मैचिंग कढ़ाई वाला ऑर्गेना दुपट्टा कैरी किया था, जो उन पर काफी जच रहा था।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट