Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Govinda की वाइफ को क्यों बोलते हैं लेडी Akshay Kumar? सुनीता ने इंटरव्यू में किया रिवील

Sunita Ahuja: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा को उनके घरवाले लेडी अक्षय कुमार बोलते हैं। सुनीता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

Sunita Ahuja: गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने रिवील किया है कि उनके परिवार के लोग उन्हें लेडी अक्षय कुमार कहकर बुलाते हैं। सुनीता अक्सर अपने ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने मॉर्निंग शेड्यूल को शेयर किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सुनीता आहूजा ने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा?

सुबह 3:30 बजे उठती हैं सुनीता

सुनीता आहूजा ने अपने डेली लाइफ शेड्यूल के बारे में इंटरव्यू में शेयर किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार उन्हें लेडी अक्षय कुमार कहकर बुलाता है। उन्होंने कहा, ‘मैं हर रात 9:30 बजे सो जाती हूं और सुबह 3:30 या 4:00 बजे उठ जाती हूं। इसके बाद मैं उठते ही 1 घंटा ध्यान करती हूं, क्योंकि मुझे ध्यान करना बहुत पसंद है और इससे मन भी शांत रहता है।’

यह भी पढ़ें: Azaad Movie Review: इंसान और घोड़े के बीच यूनिक फ्रेंडशिप ने जीता दिल, जानें क्या है फिल्म की कहानी

हर दिन जीती हैं हेल्दी लाइफ स्टाइल

सुनीता ने आगे बताया, ‘एक घंटा ध्यान के बाद मैं 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाती हूं। फिर एक घंटा तेज चलती हूं और घर पर आकर योगा करती हूं। मेरा दिन ऐसे ही शुरू होता है। मेरी लाइफ एक रूटीन है। वहीं मेरे घरवाले भी ये देखकर मुझे लेडी अक्षय कुमार बोलते हैं, क्योंकि अक्षय कुमार का भी ये ही रूटीन होता है।’

अक्षय कुमार का भी लाइफ स्टाइल सेम

बता दें अक्षय कुमार को भी उनके हेल्थी लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है। वो भी सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं। रात में भी वो जल्दी सो जाते हैं। वहीं अक्षय लेट नाइट पार्टियों से भी दूर रहते हैं। वो हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपना वर्कआउट परिवार के लोगों के जागने से पहले पूरा कर लेते हैं, ये ही कारण है कि वो इतने ज्यादा फिट हैं।

यह भी पढ़ें: Health Update: सर्जरी के बाद कैसी है Saif Ali Khan की हालत, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

First published on: Jan 17, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.