Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Govinda के सीने में उठा दर्द, आनन-फानन में छोड़ा रोड शो, हेलीकॉप्टर से मुंबई लौटे ‘चीची’

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस घबरा गए हैं। जलगांव में रोड शो के दौरान गोविंदा की अचानक तबियत बिगड़ गई।

govinda
govinda

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस घबरा गए हैं। जलगांव में रोड शो के दौरान गोविंदा की अचानक तबियत बिगड़ गई। एक्टर को तुंरत हेलीकॉप्टर से मुंबई रवाना किया गया है। खबर है कि एक्टर-नेता गोविंदा शनिवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां एकदम से उनकी तबियत बिगड़ गई। एक्टर को अक्टूबर महीने में ही पैर पर गोली लगी थी, जिसके बाद वो बेड रेस्ट पर ही थे। आइए बताते हैं एक्टर को क्या हुआ है और अब उनकी हेल्थ अब कैसी है।

रोड शो के दौरान सीने में हुआ दर्द (Govinda Health Update)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का पचोरा में ग्रैंड वेलकम किया गया था, जिसके बाद रोड शो शुरू हुआ था। रोड के दौरान अचानक से एक्टर के सीने में दर्द होने लगा और उनके पैर में भी दर्द उठ गया। एक्टर अपनी तबियत बिगड़ते ही रोड शो को बीच में ही छोड़कर आनन-फानन में मुंबई के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: Ashneer Grover की सलमान ने निकाली हेकड़ी, इंटरनेट पर यूजर्स ले रहे मौज

गोविंदा के पैर में लगी थी गोली

गौरतलब है कि पिछले महीने 1 अक्टूबर को गोविंदा के साथ उनके घर पर ही हादसा हो गया था। एक्टर को उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। उसके बाद कई दिनों तक उनको हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था। एक्टर जब डिस्चार्ज हुए थे, तो मीडिया का हाथ जोड़कर उन्होंने आभार जताया था। गोविंदा को डॉक्टरों ने कुछ वक्त तक रेस्ट करने की सलाह दी थी और उसी वजह से एक्टर किसी दिवाली पार्टी का भी हिस्सा नहीं बने थे।

शिवसेना में शामिल हुए थे गोविंदा 

बता दें कि एक्टर गोविंद ने कुछ वक्त पहले ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल ज्वाइन की है और महाराष्ट्र चुनाव में वो शिवसेना के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रोड शो के दौरान गोविंदा ने कहा, ‘सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए और उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए.. मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं देता हूं।’

यह भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर मौत से मचा हड़कंप, 19 घंटे बाद भी क्यों चुप हैं मेकर्स ?

First published on: Nov 16, 2024 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.