---विज्ञापन---

Rasha-Yashvardhan के डांस मूव्स देख आई गोविंदा-रवीना की याद, देखें वीडियो

Rasha Thadani-Yashvardhan: रवीना टंडन की बेटी राशा और गोविंदा के बेटे यशवर्धन के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को रवीना और गोविंदा की याद आ गई।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 2, 2025 13:44
Share :
Rasha Thadani-Yashvardhan

Rasha Thadani-Yashvardhan: हिंदी सिनेमा की जोड़ियों ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। बॉलीवुड की ऑन-स्क्रीन जोड़ी गोविंदा और रवीना टंडन भी इसमें शामिल हैं। 90 के दशक में दोनों की शानदार केमिस्ट्री हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती थी। इस जोड़ी ना सिर्फ फिल्में बल्कि गाने भी कमाल के दिए हैं।

यशवर्धन और राशा का डांस वीडियो वायरल

वहीं, अब गोविंदा के बेटे यशवर्धन और रवीना की बेटी राशा हाल ही में साथ नजर आए। दरअसल, यशवर्धन का बर्थडे था, तो राशा ने भी उनके लिए पोस्ट शेयर किया। इतना ही नहीं बल्कि दोनों अपने मम्मी-पापा के गाने ‘अखियों से गोली मारे’ पर बेहद कमाल का डांस किया, जिसे देखकर लोगों को गोविंदा और रवीना की याद आ गई। वहीं, अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए आप भी दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी अनाउंस के बाद पहली बार साथ नजर आए Kiara-Sidharth, देखें वीडियो

First published on: Mar 02, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.