Rasha Thadani-Yashvardhan: हिंदी सिनेमा की जोड़ियों ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है और उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। बॉलीवुड की ऑन-स्क्रीन जोड़ी गोविंदा और रवीना टंडन भी इसमें शामिल हैं। 90 के दशक में दोनों की शानदार केमिस्ट्री हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती थी। इस जोड़ी ना सिर्फ फिल्में बल्कि गाने भी कमाल के दिए हैं।
यशवर्धन और राशा का डांस वीडियो वायरल
वहीं, अब गोविंदा के बेटे यशवर्धन और रवीना की बेटी राशा हाल ही में साथ नजर आए। दरअसल, यशवर्धन का बर्थडे था, तो राशा ने भी उनके लिए पोस्ट शेयर किया। इतना ही नहीं बल्कि दोनों अपने मम्मी-पापा के गाने ‘अखियों से गोली मारे’ पर बेहद कमाल का डांस किया, जिसे देखकर लोगों को गोविंदा और रवीना की याद आ गई। वहीं, अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए आप भी दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी अनाउंस के बाद पहली बार साथ नजर आए Kiara-Sidharth, देखें वीडियो