Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Golden Globe Awards 2024 के लिए हुई बड़ी भविष्यवाणी, कौन रेस में आगे किसे मिलेगा इनाम

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब्स का 81वें एडिशन का हर किसी को इंतजार है। फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट करने वाले हैं। ये समारोह कैलिफोर्निया में आयोजित होंगे। भारतीय समय के मुताबिक 8 जनवरी को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से इसका प्रसारण किया जाएगा। उन सितारों के […]

Golden Globe Awards 2024, Best Actor Award Best Actress Award, Hollywood

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब्स का 81वें एडिशन का हर किसी को इंतजार है। फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय इस प्रतिष्ठित इवेंट को होस्ट करने वाले हैं। ये समारोह कैलिफोर्निया में आयोजित होंगे। भारतीय समय के मुताबिक 8 जनवरी को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से इसका प्रसारण किया जाएगा। उन सितारों के लिए जिन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता है और अपनी खास जगह बनाई है साल की बड़ी नाइट है। आज ही के दिन उन्हें उनकी पूरी साल का रिजल्ट मिलेगा, जिसके लिए कलाकार को उत्साहित हैं ही, साथ में फैंस भी एक्साइटेड हैं। इस आयोजन में दुनियाभर के सितारें शिरकत करने वाले हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि इसमें कौन जीतेगा और किसे हार मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan का लेटेस्ट डांस वीडियो Viral

कौन रहा आगे किसे कौन पीछे?  (Golden Globe Awards 2024)

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने शीर्ष टेलीविजन पुरस्कारों के लिए भविष्यवाणी की है। रविवार (7 जनवरी) को, फिल्म और टेलीविजन में सर्वश्रेष्ठ का सम्मान करने वाले सितारों से भरे पुरस्कार समारोह का बेवर्ली हिल्टन होटल से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस शो इस साल के बड़े बदलावों के साथ आयोजित हो रहा है। साल 2024 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर और बार्बी को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला है। ओपेनहाइमर (आठ), किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और पुअर थिंग्स हैं।

कौन से हैं बेस्ट सीरीज ड्रामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचटी की बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा में 1923 (पैरामाउंट+), द क्राउन (नेटफ्लिक्स), द डिप्लोमैट (नेटफ्लिक्स), द लास्ट ऑफ अस (एचबीओ), द मॉर्निंग शो (Apple TV+), सक्सेशन (एचबीओ) को रखा गया है। वहीं बेस्ट टेलीविजन सीरीज म्यूजिक या कॉमेडी में द बीयर (एफएक्स), टेड लासो (एप्पल टीवी+), एबट एलीमेंट्री (एबीसी), जूरी ड्यूटी (अमेज़ॅन फ्रीवी), वनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग (हुलु), बैरी (एचबीओ) को रखा गया है।

टेलीविज़न सीरीज

वहीं टेलीविज़न सीरीज या नाटक के लिए किसी अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में पेड्रो पास्कल – द लास्ट ऑफ अस, कीरन कल्किन सस्सेशन, जेरेमी स्ट्रॉन्ग – सस्सेशन, ब्रायन कॉक्स – सस्सेशन, गैरी ओल्डमैन – स्लो हॉर्सेस, डोमिनिक वेस्ट – द क्राउन को रखा गया है।

इसके अलावा टेलीविज़न सीरीज या नाटक में किसी एक्ट्रएस द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हेलेन मिरेन – 1923, बेला रैमसे – द लास्ट ऑफ अस, केरी रसेल – द डिप्लोमैट, सारा स्नूक – सस्सेशन, इमेल्डा स्टॉन्टन – द क्राउन, एम्मा स्टोन – द कर्स को रखा गया है।

बेस्ट कॉमेडियन एक्ट्रेस  (Golden Globe Awards 2024)

टीवी सीरीज के लिए संगीत या कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस में अयो एडेबिरी – द बीयर, नताशा लियोन – पोकर फेस, क्विंटा ब्रूनसन – एबट एलीमेंट्री, राचेल ब्रोसनाहन – द मार्वलस मिसेज मैसेल, सेलेना गोमेज- वनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और एले फैनिंग – द ग्रेट को रखा गया है।

First published on: Jan 07, 2024 09:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.