Gauahar Khan: मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग में हाथ आजमाने वाली एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार गौहर अपनी किसी नई फिल्म के लिए नहीं बल्कि रियल एस्टेट में अपने इन्वेस्टमेंट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। गौहर खान ने मुंबई में तीन आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे। आइए आपको ‘इशकजादे’ फेम गौहर खान के नए अपार्टमेंट्स के बारे में सबकुछ बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 Teaser: ‘बाबा निराला’ Vs ‘भोपा स्वामी’! टीजर में दिखी ‘पम्मी’ के बदले की आग
गौहर खान ने कहां खरीदे 3 अपार्टमेंट (Gauahar Khan)
गौहर खान को लेकर खबरें हैं कि एक्ट्रेस मुंबई के पॉश इलाके में 3 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर खान ने मुंबई के वर्सोवा में प्रॉपट्री खरीदी है, उन्होंने एक साथ 3 फ्लैट खरीदे हैं, जिनमें से 2 उनके पति और उनका दोनों साथ में खरीदा है। गौहर खान ने तीनों अपार्टमेंट वर्सोवा में शिव कुटीर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड नाम की एक बिल्डिंग में खरीदे हैं, जहां कपल को पार्किंग की भी सुविधा मिली है।
कितनी है इन 3 फ्लैट्स की कीमत
गौहर खान ने जो तीन अपार्टमेंट खरीदे हैं, उनमें से 1 फ्लैट को एक्ट्रेस ने 2.80 करोड़ रुपये खरीदा है। इस फ्लैट की अकेली मालकिन गौहर हैं, जिसके लिए 13.98 लाख रुपये का स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जो 2 फ्लैट इसी बिल्डिंग में खरीदे हैं, उसमें उनके पति जैद दरबार उनके को-पार्टनर हैं। इन दोनों फ्लैट को 7.33 करोड़ रुपये की कीमत में कपल ने खरीदा है। इन 2 फ्लैट के लिए गौहर और जैद को पूरे 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन और 43.97 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ी है।
गौहर खान का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि रवि दुबे और सरगुन मेहता के नए प्लेटफॉर्म ‘ड्रीमियाता ड्रामा’ के शो ‘लवली लोला’ में गौहर खान अहम रोल में नजर आईं। इसके अलावा गौहर खान फौजी 2 में भी आर्मी की वर्दी में दिखीं। एक बच्चे की मां गौहर खान 41 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखती हैं और उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni पर लक्ष्मीनारायण का शॉकिंग खुलासा! वो महामंडलेश्वर थीं, हैं और रहेंगी…