Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में बड़ा धमाका हो सकता है। अब उस बॉलीवुड एक्टर को सलमान खान के रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया है, जो माफिया का किरदार निभाकर मशहूर हुआ है। ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दिग्गज एक्टर को ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई है। एक्टर जीशान कादरी को इस रियलिटी शो का ऑफर मिला है। जीशान कादरी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डेफिनिट का किरदार निभाया था। डेफिनेट फिल्म में सरदार खान और दुर्गा का बेटा होता है।
‘डेफिनिट’ को मिला ‘बिग बॉस’ का ऑफर
जीशान कादरी का ये किरदार काफी पसंद किया गया है। ये उनके करियर का आइकॉनिक कैरेक्टर था। आपको बता दें, जीशान कादरी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के पहले पार्ट के स्क्रीन राइटर थे और दूसरे पार्ट में उन्होंने स्क्रीन राइटर होने के अलावा एक्टिंग भी की थी। इसके अलावा वो ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘ब्लडी डैडी’ और ‘वो भी दिन थे’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ वेब सीरीज में भी देखा गया है।
जीशान कादरी बन सकते हैं ‘बिग बॉस’ का हिस्सा
अब लगता है कि जल्द ही जीशान कादरी का टीवी पर डेब्यू भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टिंग और राइटिंग में हुनर दिखाने के बाद जीशान कादरी इस रियलिटी शो में हिस्सा लेंगे। हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। उन्होंने इस शो के लिए हामी भरी या नहीं? अभी उस पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। अगर जीशान कादरी इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा। उनका किरदार इतना पसंद किया गया है कि ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस बार बदलेंगे सजा के तरीके, फैंस को खल सकती है एक बड़ी कमी
‘बिग बॉस’ के लिए चल रही वोटिंग
आपको बता दें, ‘बिग बॉस 19’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस वक्त इस शो की एक्साइटमेंट वोटिंग में देखने को मिल रही है। शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच चल रहे मुकाबले में फैंस ताबड़तोड़ वोट करके अपना योगदान दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटिंग में मृदुल तिवारी फिलहाल आगे चल रहे हैं। दरअसल, उनके लिए बड़े-बड़े यूट्यूबर्स वोट अपील करते हुए दिखाई दिए हैं।