Friday, 31 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘डायरेक्टर तक सेट पर…’, ‘गंदी बात 2’ की एक्ट्रेस ने बताया कैसे शूट होता है बोल्ड और इंटिमेट सीन | Exclusive

Flora Saini on Bold and Intimate Scenes Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने फिल्मों और सीरीज में होने वाले बोल्ड और इंटिमेट सीन के बारे में खुलकर बात की है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

Flora Saini on Bold and Intimate Scene Shoot
कैसे शूट होता है बोल्ड और इंटिमेट सीन

Flora Saini on Bold and Intimate Scene Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ‘बिग बॉस तेलुगु 9’ से बाहर आने के बाद से लगातार इंटरव्यू और इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. ‘गंदी बात 2’ की फेमस एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने हाल ही में फिल्मों और सीरीज में होने वाले बोल्ड और इंटिमेट सीन के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इस तरह के सीन की शूटिंग कैसे होती है और इस दौरान सेट पर कैसा माहौल होता है? चलिए जानते हैं कि फ्लोरा सैनी ने इस विषय पर क्या कुछ कहा?

चैलेंजिग था ‘गंदी बात 2’ में काम करना

फ्लोरा सैनी ने E24 के साथ खास बातचीत में ‘गंदी बात 2’ में काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए गंदी बात 2 में काम करना काफी चैलेंजिंग था क्योंकि ‘गंदी बात’ का पहला सीजन इतना बड़ा हिट था कि दूसरे सीजन को मैं मना कर ही नहीं सकती थी. अगर मैं इसे मना करती तो मैं सबसे बड़ी पागल होती. इसके पहले सीजन ने खुद को प्रूफ कर दिया था.’

यह भी पढ़ें: Thamma ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़, जानें कैसा रहा Ek Deewane Ki Deewaniyat का हाल

कैसे शूट हुआ ‘गंदी बात 2’ का लेस्बियन सीन?

फ्लोरा सैनी ने आगे ‘गंदी बात 2’ में दिए बोल्ड और इंटिमेट सीन पर बात करते हुए कहा कि सेट पर हमारा बहुत ही छोटा क्रू होता था. इसके अलावा सेट पर मेरी मम्मी भी मौजूद होती थी. सीरीज के लेस्बियन सीन मैंने और मेरी को-स्टार ने पूरे कपड़े पहने हुए हैं, ये सारा कमाल लाइटिंग और म्यूजिक का कमाल था. हम दोनों बहुत नर्वस थे इस सीन के पहले… फिर मैंने अपनी को-स्टार को समझाया, जिसके बाद हम दोनों ने एक ही बार में इस सीन को शूट कर लिया है.

कैसे शूट होता है बोल्ड और इंटिमेट सीन

इसके बाद फ्लोरा सैनी ने बोल्ड और इंटिमेट सीन की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘गंदी बात में इस तरह के सीन के दौरान सेट को लॉक कर दिया जाता था. इस दौरान उस सेट पर कोई नहीं होता था, यहां तक कि डायरेक्टर भी सामने नहीं होते थे, सिर्फ वो दो एक्टर ही होते थे, जिनका शूट था. बाकी पूरा क्रू सेट के बाहर होता था. शूटिंग खत्म होते ही महिला क्रू आती थी और हमें कवर कर लेती थीं.’

First published on: Oct 31, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.