Game Changer Advance Booking: ‘पुष्पा 2’ के बाद अब सबकी निगाहें अब साउथ की अगली पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर अटकी है। RRR से दुनियाभर में फेमस होने वाला साउथ एक्टर राम चरण 5 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। राम चरण के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं और स्टार्स अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग नॉर्थ अमेरिका में तो पहले ही शुरू हो गई थी, आज से इंडिया में भी एडवांस बुकिंग शुरु हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर री-रिलीज हुई ये 5 फिल्में, लिस्ट में Salman Khan की भी 2 मूवीज
भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग (Game Changer Advance Booking)
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की भारत में एडवांस बुकिंग 7 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस के बीच मूवी को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं। राम चरण की फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी ट्रेलर का असर देखने को मिला है। महज कुछ घंटों में ही फिल्म की काफी टिकट बिक चुकी हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फिल्म पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।
भारत में अब तक हुई कितनी कमाई (Game Changer Advance Booking)
सैकनिल्क के अनुसार, अब तक राम और कियारा की फिल्म की 4383 टिकटें बिक चुकी हैं। आंध्र प्रदेश में, इसने 15 हजार ब्लॉक सीटों के साथ 6 हजार की कमाई की। जबकि कर्नाटक में, 15.12 लाख रुपये कमाए हैं। ‘गेम चेंजर’ ने अभी तक एडवांस बुकिंग में सिर्फ इंडिया में ही करीबन 75.93 लाख की कमाई कर डाली है। फिल्म के बजट की बात करें, तो इस फिल्म को कथित तौर पर लगभग 450 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है।
नॉर्थ अमेरिका में बटोरे इतने करोड़
एडवांस बुकिंग में ‘गेम चेंजर’ ने धमाकेदार कमाई कर ली है, जिसे देखकर ट्रेंड एक्सपर्ट्स का कहना है कि राम चरण की फिल्म अपने प्रीमियर शो के पहले ही 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लेगी। वेंकी बॉक्स ऑफिस के अनुसार, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें अमेरिका में 575,000 डॉलर और बाकी का कलेक्शन कनाडा से हुआ है। 6 जनवरी को इसमें 10% की उछाल देखी गई है और अमेरिका में 468 जगहों पर 1,409 शो से अब तक 20 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:सनकी बॉयफ्रेंड का सहा टार्चर, 3 साल डिप्रेशन में रही ‘बिग बॉस’ की ये EX कंटेस्टेंट