Vanvas Starcast Exclusive: ‘गदर’ के बाद अब अनिल शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘वनवास’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा और दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर अहम रोल में हैं। यह एक फैमिली फिल्म है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। NEWS 24 से खास बातचीत में उत्कर्ष शर्मा ने नाना पाटेकर संग काम करने का एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए उनकी पोल भी खोली।
सेट पर कैसे हैं नाना पाटेकर (Vanvas Starcast Exclusive)
NEWS 24 से खास बातचीत के दौरान जब उत्कर्ष से नाना पाटेकर के सेट पर स्वभाव को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने बताया कि पहले तो उन्होंने भी नाना के सख्त स्वभाव के बारे में सुना था और वो काफी इस बात को लेकर काफी नर्वस भी थे। लेकिन सेट पर नाना पाटेकर उनके साथ कभी सख्त नहीं थे और उन्होंने मुझे फिल्म के दौरान काफी ज्यादा क्रिएटिव फ्रीडम भी दी थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड पार्टी में Family Man क्यों नहीं दिखते? मनोज बाजपेयी ने किया रिवील
उत्कर्ष ने खोली नाना की पोल
नाना पाटेकर के साथ काम को लेकर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इस दौरान उत्कर्ष शर्मा ने एक्टर की पोल भी खोल दी। उत्कर्ष ने कहा, ‘मैंने तो सर से बड़ा प्रैंकस्टर ही नहीं देखा आज तक, वो सेट पर बाकी एक्टर्स में से सबसे ज्यादा प्रैंक करते थे और वो शायरी करते थे।’ नाना पाटेकर समय के पाबंद हैं और वो टाइम से सेट पर बिल्कुल सीन के लिए रेडी होकर पहुंच जाते थे।
कब रिलीज होगी ‘वनवास’
‘गदर’और ‘गदर 2’ जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले अनिल शर्मा इस बार ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिन्हें आप फैमिली के साथ ही देखना पसंद करेंगे। फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और मूवी में एक्ट्रेस सिमरत कौर अहम रोल में नजर आएंगी। सिमरत और उत्कर्ष की जोड़ी को लोग ‘गदर 2’ में पसंद कर चुके हैं और अब दोबारा दोनों साथ दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Khesari ने एक्ट्रेस संग की ऐसी हरकत, गुस्साए Ravi Kishan, बोले- हम अंदर से भरे हुए हैं…