Jagdeep Dhankar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में धनखड़ ने अपने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते वो चर्चाओं में छाए हुए हैं। धनखड़ ने सेहत का हवाला देते हुए अपने इस इस्तीफे को राष्ट्रपति को सौंपा है। राजनीति में आने से पहले जगदीप धनखड़ के नामी वकील रह चुके हैं। जिन्होंने सलमान खान का केस लड़ा था। वहीं शाहरुख खान को भी एक विवाद से मुक्ति दिलाई थी। यहां तक कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने बॉलीवुड के दबंग उर्फ सलमान खान के लिए केस लड़कर उन्हें जमानत भी दिलवाई थी। तो चलिए आपको भी बताते हैं धनखड़ ने सलमान खान और शाहरुख खान के कौन-कौन से केस लड़े?
यह भी पढ़ें: किराए के घर में क्यों रहते हैं Anupam Kher? एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा
काले हिरण मामले में दिलाई थी जमानत
सलमान खान पर साल 1998 में हुए काले हिरण शिकार के मामले में जगदीप धनखड़ का अहम रोल रहा है। इस मामले में उन्होंने सुपरस्टार के पक्ष में बातें रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के साथ-साथ इस केस में तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी शामिल थे और धनखड़ ने इन लोगों के पक्ष में केस लड़ा था।
कोर्ट में दिखा था दमदार रूप
काले हिरण शिकार मामले में जब जोधपुर पुलिस ने सलमान खान के ऊपर एक्शन लिया था तो जगदीप धनखड़ ही वो वकील थे जिन्होंने उनके केस को रिप्रेजेंट किया था। अपनी दलील से धनखड़ ने सलमान खान को जमानत दिलाई थी। वहीं धनखड़ ने इस केस के इन्वेस्टिगेशन पर भी कई सवाल उठाकर सलमान खान को इस केस से मुक्ति दिलवाई थी।
इस विवाद में भी सामने आए थे धनखड़
वहीं धनखड़ का सलमान खान के अलावा शाहरुख खान से जुड़े एक विवाद में उनका अहम रोल रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1997 में शाहरुख खान भी मूवी से जुड़े अपने एक विवाद में फंस गए थे। फिल्म ‘राम जाने’ में वकीलों को लेकर एक डायलॉग पर विवाद गहरा गया था। इस मामले में जगदीप धनखड़ उनके पक्ष में आए थे और उन्हें सुरक्षा दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद शाहरुख खान को भी इस विवाद से मुक्ति मिली थी।
यह भी पढ़ें: Kamal Haasan के राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर भावुक हुईं Shruti Haasan, पिता के लिए लिखा खास नोट