Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

पति से परेशान K-Pop सिंगर ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

Areum Suicide Case: के-पॉप सिंगर एरियम को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने पति से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, अब वो अस्पताल में भर्ती हैं।

Areum

Areum Suicide Case: के-पॉप गर्ल गैंग टी-आरा की एक्स मेंबर और दक्षिण कोरिया की फेमस सिंगर एरियम (Areum ) लंबे समय से चर्चा में छाई हुई हैं। शादी के बाद से ही एरियम कई सारी पर्सनल समस्याओं से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति द्वारा हो रहे अत्याचारों के प्रति खुलकर बात की थी। अब इसी बीच खबर आ रही है कि उन्होंने इन परेशानियों से तंग आकर 27 मार्च की सुबह आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस न्यूज से उनके करीबी और चाहने वाले परेशान हो गए हैं। गायिका अभी अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं।

अस्पताल में भर्ती हैं सिंगर

दक्षिण कोरियाई मीडिया ओसेन के अनुसार, फेमस सिंगर एरियम ने जिनका पूरा नाम ली एरेउम है, ने 27 मार्च यानी आज ही के दिन सुसाइड करने की कोशिश की है। अब वो अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक वो होश में नहीं आई हैं। इसके अलावा उनका और कोई हेल्थ अपडेट सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला कि एरियम ने अपनी जान लेने की कोशिश करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था।

 एरियम ने इंस्टा पर बताया था अपना दर्द

25 मार्च को एरियम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया था कि उनका एक्स हसबैंड किम यंग-गुल उनके साथ मारपीट करता था। सिंगर ने अपने एक्स पति पर और भी कई सारे संगीन आरोप लगाए थे, साथ ही ये भी लिखा था कि वो उनके बच्चों के सामने उन्हें प्रताड़ित करता था। वो न तो फाइनेंशियली कोई हेल्प करता था।

के-पॉप आइडल के प्रेमी ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि के-पॉप आइडल के प्रेमी ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि एरियम के प्रशंसकों और उनसे जुड़े लोगों को आपकी चिंता और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। कृपया कोई अनावश्यक या अजीब अनुरोध न करें। वो दर्द और बेहोशी में है मैं आपसे विनती करता हूं कि आप प्रार्थना करें कि एरियम ठीक हो जाएं।

First published on: Mar 27, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.