Flora Saini on Stree Ghost Role: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हिट हॉरर कॉमेडी फ्रेंजाइजी ‘स्त्री’ के अब तक दो पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. इस फिल्म में जहां राजकुमार राव की कॉमेडी ने लोगों को हंसाया. वहीं, श्रद्धा कपूर के किरदार ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है. फिल्म में एक तीसरा किरदार भी है जिसके इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमती है. हम बात कर रहे हैं फिल्म की घूंघट वाली भूतनी ‘स्त्री’ की. हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने ‘स्त्री’ में अपने किरदार और कास्टिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि ‘स्त्री’ में टाइटल रोल कैसे मिला?
मिल रहा था एक दिन का रोल
E24 के साथ खास बातचीत में फ्लोरा सैनी ने फिल्म ‘स्त्री’ में अपनी कास्टिंग को लेकर बात की. फ्लोरा सैनी ने कहा, ‘जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई, तो पहले दिन मेरे पास कास्टिंग वालों का फोन आया कि एक पार्ट है, एक दिन का रोल है और इसमें राजकुमार राव हीरो है. तब मैंने बोला कि मुझे ये एक दिन-दो दिन वाले रोल नहीं करने हैं, कुछ बड़ा हो तो बताना क्योंकि मैं करियर में आगे बढ़ना चाहती हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है, एक ऐड है, मैं उसका ऑडिशन ले रहा हूं, तो उसके लिए आ जाओ.
यह भी पढ़ें: ‘डायरेक्टर तक सेट पर…’, ‘गंदी बात 2’ की एक्ट्रेस ने बताया कैसे शूट होता है बोल्ड और इंटिमेट सीन | Exclusive
‘स्त्री’ के लिए दिया ऑडिशन
फ्लोरा सैनी ने आगे कहा, ‘मैं अगले दिन उस ऐड के ऑडिशन के लिए गई. वहां और भी लोग ऑडिशन दे रहे थे. तभी मैंने वहां डायलॉग सुने, जिसे सुनकर मुझे बहुत मजा आया. इसके बाद पूछा, ‘ये क्या है? ये तो ऐड नहीं है क्योंकि मेरी स्क्रिप्ट अलग थी. फिर उन्होंने मुझे बताया कि ये वहीं फिल्म का रोल है जिसके लिए आपने मना किया था. फिर मैंने फैसला किया कि मैं इस फिल्म के लिए ऑडिशन दूंगी. उन्होंने कहा कि रोल नहीं बढ़ेगा, वो एक दिन का ही रहेगा। मैंने फिर कहा कि ठीक है… मैं करूंगी.’
ऐसे मिला ‘स्त्री’ का टाइटल रोल
फ्लोरा सैनी ने आगे कहती हैं कि ‘मैंने ऑडिशन दिया. इसके बाद 20 दिन बीत गए, और 20 दिन बाद मुझे फोन आया, जिस पर मुझे बोला गया कि 15 दिन का काम है. फिल्म का टाइटल रोल प्ले करना है, लेकिन उसमें आपका कोई डायलॉग नहीं है. फिर मैंने कहा, ठीक है, मैं करूंगी. इसके बाद मैं ऑफिस गई, वहां मुझे साड़ी पहनाई, मेकअप किया, और घुंघट लगाया कि कितना फेस दिख रहा है. इसके बाद ‘स्त्री’ में मेरा सिलेक्शन हो गया, जिसमें मेरा फेस जितना छिपा उतना ही मैं लोगों के बीच पॉपुलर हुई.’






 
 

 
                     
             
             
            