Chiranjeevi Hanuman First Look Out: आजकल एनिमेटेड फिल्में भी दर्शकों के दिल में खास जगह बना रही हैं. साल 2025 में आई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने शानदार कंटेंट और विसुअल इफेक्ट्स से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसी कड़ी में अब एक और फिल्म शामिल हो रही है. AI के मदद से बन रही फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ का शानदार फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कमाल के विजुअल्स इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. दर्शक इसे खूब सराह रहे हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 की ब्लॉकबस्टर ‘महावतार नरसिम्हा’ को टक्कर दे सकती हैं.
फर्स्ट लुक में दिखी पवन पुत्र हनुमान की झलक
हाल ही में मेकर्स की ओर से जारी इस फर्स्ट लुक वीडियो में पवन पुत्र हनुमान की शानदार झलक देखने के लिए मिल रही है. पर्दा उठते ही जगलों के बीच कैमरे की जबरदस्त मूवमेंट, पर्वत, पहाड़ और गुफाएं देखने के लिए मिल रही हैं. इसमें शानदार विजुअल इफेक्ट्स शामिल किए गए हैं. इस 1 मिनट 11 सेकंड की वीडियो में पवन पुत्र को हाथ में गदा लिए हुए दिखाया गया है. हालांकि, अभी सामने से चेहरा नहीं रीवील किया गया है. बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा की पंक्तियां सुनाई देती हैं. कुल मिलकर साल 2026 में आने वाली ये फिल्म दर्शकों को एक अलग ही तरीका का एक्सपीरियंस देने वाली है.
‘महावतार नरसिम्हा’ को टक्कर देने आई ‘चिरंजीवी हनुमान’
फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने कोई अपडेट नहीं दिया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर राजेश मापुस्कर कर रहे हैं. फर्स्ट लुक आने के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कई दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म साल 2025 की ब्लॉकबस्टर ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी टक्कर दे सकती है. खैर ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.