Celebrity MasterChef Eviction: सोनी चैनल का शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में टीवी के मशहूर सेलेब्स कुकिंग स्किल्स दिखाकर फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस कर रहे हैं। वहीं शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शो में पहला एविक्शन हो चुका है। वहीं इस कुकिंग शो से टॉप कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है। नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट है जो शो से बाहर हो गया है?
यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Opening Day Collection: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने ओपनिंग डे पर मचाया धमाल, जानें कितने छापे नोट?
डेंजर जोन में आई तेजस्वी की टीम
हाल ही में शो में कंटेस्टेंट्स को टीम कबिता और टीम तेजस्वी में बांट दिया गया। जहां दोनों टीम में कुकिंग कॉम्पिटिशन हुआ और टीम कबिता इस चैलेंज में जीत गई। इसके बाद टीम तेजस्वी ‘ब्लैक एप्रन चैलेंज’ में आ गई। तेजस्वी की टीम के खिलाड़ी निक्की तंबोली, उषा नादकर्णी, गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर और तेजस्वी प्रकाश डेंजर जोन में आ गए। इसके बाद चंदन प्रभाकर शो से एविक्ट हो गए।
बॉटम 2 में थे ये कंटेस्टेंट्स
बता दें तेजस्वी और चंदन दोनों ही बॉटम 2 में थे, लेकिन चंदन का शो से सफर खत्म हो गया। इसके बाद जज रणवीर बरार ने तेजस्वी से कहा कि उनमें और चंदन में बहुत कम फर्क था। तेजस्वी बहुत कम अंतर से बच गई। इसे बाद तेजस्वी ने अपना अनुभव भी शेयर किया और साथ ही कहा कि अब वो कभी भी ब्लैक एप्रन जोन में नहीं आना चाहेंगी।
निक्की ने किया खुलासा
वहीं निक्की तंबोली ने इस पर खुलासा किया कि कबिता की टीम में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो एविक्ट होने के हकदार थे लेकिन वो इसलिए बच गए क्योंकि उन्होंने टीम में काम किया और वो जीत गए। उन्होंने खासतौर पर अर्चना गौतम और राजीव अदातिया का नाम लिया।
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha संग भाई सिद्धार्थ की शादी में पहुंची Parineeti Chopra, स्टनिंग लुक ने लूटी महफिल