Tuesday, 18 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज, भगवान हनुमान पर की थी ये टिप्पणी

'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. दरअसल 'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर राजामौली ने भगवान हनुमान पर टिप्पणी की, जिसके बाद उनपर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप लगाया है.

SS Rajamouli

फेमस फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली भगवान हनुमान पर टिप्पणी कर विवादों में घिर गए हैं. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि राजामौली ने भगवान हनुमान के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

ट्रेलर इवेंट से उठा विवाद

दरअसल ये पूरा मामला हाल ही में 17 नवंबर को हैदराबाद में हुए की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हुआ. इवेंट के दौरान टेक्निकल खराबी को लेकर राजामौली ने कहा था कि “मैं भगवान को नहीं मानता, लेकिन तकनीकी दिक्कत पर मुझे अपने पिता की बात याद आई. पिताजी कहा करते थे कि जब भी मुझे परेशानी होगी, तब भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे, लेकिन इस गड़बड़ी में क्या भगवान मदद करते हैं?” इस पर आगे उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी हनुमान भक्त हैं और मजाकिया अंदाज में कहा कि अब देखना है कि क्या उनकी पत्नी के हनुमान इस बार उनकी मदद करेंगे.

दर्ज हुई FIR

उनका की बातें बीते दिन से सोशल मीडिया पर छा गई, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई और लोगों ने इस तरह भगवान हनुमान के बारे में टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं का अपमान और हनुमानजी के प्रति श्रद्धा को ठेस पहुंचाने वाला बताया. वहीं अब उनकी टिप्पणी पर हिंदू सेना ने उनपर FIR दर्ज करवाया है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने राजामौली पर आरोप लगाते हुए शिकायत में कि वो भगवान हनुमान के प्रति अपनी श्रद्धा को लेकर आहत हुए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की है. उनका कहना है कि राजामौली की यह टिप्पणी न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि इससे सामाजिक और सामुदायिक सद्भाव में भी खलल पड़ सकता है. इसी के साथ विष्णु गुप्ता ने पुलिस से डायरेक्टर राजामौली के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की है.

First published on: Nov 18, 2025 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.