Filmfare Awards 2025 Winners: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आगाज आज 11 अक्टूबर को होने जा रहा है. ये इवेंट अहमदाबाद के ईका एरिना में होने वाला है. शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल इस इवेंट को होस्ट करने वाले हैं. कुछ ही देर में ये इवेंट शुरू होने वाला है और फैंस के बीच इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के टेक्निकल विनर की लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में पहला नाम आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का है.
किस फिल्म ने जीता कौन सा खिताब?
‘बेस्ट डायलॉग’ और ‘स्क्रीनप्ले’ का अवॉर्ड स्नेहा देसाई ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट कॉस्टयूम’ का अवॉर्ड दर्शन जलान ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर’ का अवॉर्ड राम संपत ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट स्टोरी’ का अवॉर्ड आदित्य धर और मोनाल ठाकुर ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट एक्शन’ का अवॉर्ड सीयंग ओह और परवेज शेख ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘किल’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट सिनेमैटोग्राफी‘ का अवॉर्ड रफी महमूद ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘किल’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट एडिटिंग’ का अवॉर्ड शिवकुमार वी. पणिक्कर ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘किल’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन’ का अवॉर्ड मयूर शर्मा ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘किल’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट साउंड डिजाइन’ का अवार्ड सुभाष साहू में जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘किल’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स’ का अवॉर्ड रेड फाइन ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘मुंज्या’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले’ का अवॉर्ड रितेश शाह और तुषार शीतल जैन ने जीता. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला है.
‘बेस्ट कोरियोग्राफर’ का अवॉर्ड बॉस्को-सीजर ने जीटा. ये खिताब उन्हें फिल्म ‘बैड न्यूज’ के लिए मिला है.
70 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की रात बेहद खास होने वाली है. इस अवॉर्ड शो में अक्षय कुमार, कृति सनोन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारे परफॉर्म करने वाले हैं, जिसे देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है.