Filmfare Awards 2025 Shah Rukh Khan: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आगाज गुजरात के अहमदाबाद में किया गया, जिसमें फिल्म ‘किल’ और ‘लापता लेडीज’ का जलवा देखने के लिए मिला. इस शो को शाहरुख खान ने 17 साल बाद होस्ट किया. रेड कार्पेट पर उनके साथ करण जौहर नजर आए. इसी बीच कुछ ऐसे हो गया कि एक्टर ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया. चलिए बताते हैं इसके बारे में…
दरअसल, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी शिरकत की. वह बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए नॉमिनेट थीं. उन्होंने इस अवॉर्ड को जीत भी लिया. जैसे ही उनका नाम ऐलान किया जाता है वैसे ही शाहरुख खान उन्हें लेने के लिए स्टेज से नीचे जाते हैं. नितांशी के लिए ये मोमेंट बेहद ही भावुक करने देने वाला था. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि किंग खान ने उन्हें बचा लिया और सारी लाइमलाइट चुरा ली.
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स टेक्निकल में दिखा दो फिल्मों का जलवा, ‘लापता लेडीज’ और ‘किल’ ने मारी बाजी
नितांशी को संभालते दिखे शाहरुख खान
जब नितांशी अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर जा रही होती हैं तो किंग खान लेने के लिए पहुंचते हैं. वह उनका हाथ पकड़े ही होते हैं तभी वह सीढ़ियों पर लड़खड़ा जाती हैं और वह एक्ट्रेस को संभाल लेते हैं. इतना ही नहीं, जब वह स्टेज पर पहुंचते हैं तो इस दौरान नितांशी की ड्रेस भी पीछे से संभालते दिखते हैं. इस जेस्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
अगर शाहरुख खान और नितांशी गोयल के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो इस पर एक ने लिखा, ‘किंग खान के जैसे जेंटलमैन इंडस्ट्री में कोई नहीं है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपने दिल जीत लिया.’ तीसरे ने लिखा, ‘नितांशी इस पल को कभी नहीं भूलेंगी, जैसे शाहरुख खान ने उनका हाथ पकड़ा.’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
रानी मुखर्जी की साड़ी थामे नजर आए थे शाहरुख खान
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान किसी एक्ट्रेस को संभालते हुए दिखे हैं. इससे पहले हाल ही में नेशनल अवॉर्ड 2025 समारोह में वह रानी मुखर्जी की साड़ी को संभालते और उनका पल्लू थामे नजर आए थे. उस समय भी उनकी काफी तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal अब फिर क्यों हुए ट्रोल? दीपिका भी हो चुकी हैं ट्रोल