69th Filmfare Awards 2024: फिल्म फेयर अवॉर्डस 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। गुजरात में हो रहे 69 फिल्मफेयर अवॉर्डस में धमाल मचाने के लिए फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, गणेश आचार्य, करिश्मा तन्ना, जाहनवी कपूर जैसे कई कलाकार पहुंच चुके हैं। पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दो दिन के थे, आज दूसरा दिन है। अवॉर्ड शो के नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं किस को कौन सी कैटेगरी में अवार्ड मिला है।
आपको बता दें कि दो दिवसीय अवॉर्ड शो में पहले दिन सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, कॉस्ट्यूम्स और संपादन सहित टेक्निकल कैटेगरीज के विनर्स का ऐलान किया गया है। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने टेक्निकल कैटेगरी में तीन अवॉर्ड जीते, वहीं शाह रुख खान की ‘जवान’ ने वीएफएक्स और एक्शन के लिए अवॉर्ड जीते। आइए आपको बताते हैं कि टेक्निकल कैटेगरी में किस किस को मिला अवार्ड।
यह भी पढ़े:धर्म कार्ड खेलने वालों को करण कुंद्रा ने दी नसीहत
फिल्मों का रहा दबदबा
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के पहले दिन घोषित हुए अवॉर्ड्स में शाह रुख खान, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। विक्की की सैम बहादुर ने तीन टेक्निकल कैटेगरी में जीत हासिल करने में सफल रही, जिसमें बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन शामिल हैं। साथ ही शाह रुख की ‘जवान’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड मिला। 12वीं फेल’ फिल्म को बेस्ट एडिटिंग के लिए विधु विनोद चोपड़ा को अवॉर्ड मिला। जानते हैं मुख्य कैटागिरीज के लिए किन दिग्गज सेलेब्स को नॉमिनेशन में जगह मिली है।
फिल्म बेस्ट डायेरेक्टर नॉमिनेशन
अमित राय (Omg2)
एटली कुमार (जवान)
करण जौहर (रॉकी रानी की कहानी)
संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
सिद्धार्थ आनंद (पठान)
विधू विनोद चोपड़ा (12th फेल)
बेस्ट लीड रोल एक्टर नॉमिनेशन
रणबीर कपूर (एनिमल)
रणवीर सिंह (रॉकी रानी की कहानी)
शाह रुख खान (DUNKI)
शाह रुख थान (जवान)
सनी देओल (गदर 2)
विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट लीड रोल एक्ट्रेस नॉमिनेशन
आलिया भट्ट (रॉकी रानी की कहानी)
भूमि पेडनेकर (थैंक यू फॉर कमिंग)
दीपिका पादुकोण (पठान)
किआरा आडवाणी (सत्य प्रेम की कथा)
रानी मुखर्जी (Mrs. Chatterjee vs Norway)
तापसी पन्नू (DUNKI)