Film Songs of Forgotten Trees: इटली में आयोजित 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन भारतीय फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। अनुपर्णा को ये अवॉर्ड अपनी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए ओरिजोंटी सेक्शन में मिला। दरअसल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया। शनिवार को क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान ओरिजोंटी जूरी की अध्यक्ष और फ्रांसीसी फिल्ममेकर जूलिया डुकोर्नौ ने इस अवॉर्ड विनर के काम के नाम की घोषणा की। जिसके बाद फिल्म की डायरेक्टर अनुपर्णा रॉय ने साड़ी पहने हुए इस अवॉर्ड को रिसीव किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस फिल्म की कहानी में ऐसा क्या खास है?
क्या है फिल्म की कहानी?
अनुपर्णा रॉय की अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ की कहानी की बात करें तो, इस फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली दो ऐसी महिलाओं के रिश्ते की कहानी है, जो दूसरे राज्य से मुंबई में कमाने आई हैं। इस फिल्म में दोनों महिलाओं के बीच धीरे-धीरे बढ़ते रिश्ते को बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म में डायरेक्टर ने जिंदगी के नए रुझानों को उजागर करने की की कोशिश करती महिलाओं की कहानी को बताया है। हालांकि इस फिल्म को IMDb 6.6 की रेटिंग मिली है।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ की बात करें तो एक्ट्रेस नाज शेख और सुमी बघेल इसकी लीड एक्ट्रेस हैं। इनके अलावा फिल्म को बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया था, जिसके बाद फिल्म ने ओरिजोंटी की कैटेगिरी में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता।
यह भी पढ़ें: 80 के दशक में रिलीज हुई ये फिल्म बुरी तरह से हुई फ्लॉप, फिर भी गानों ने रच दिया इतिहास
क्या बोली डायरेक्टर अनुपर्णा?
अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा ने कहा कि ये पल उनके लिए बहुत ही खास और कभी न सच होने वाला पल है। इसके बाद उन्होंने इस खास पल के लिए जूरी पैनल, ऑडियंस और सेरेमनी के डायरेक्टर को धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने निर्माता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा जो स्टीरियोटाइप फिल्मों के दायरे में नहीं आती। अनुराग कश्यप ने शुरू से ही इस फिल्म पर विश्वास जताया था।