Friday, 10 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

YouTube पर मिले 373 मिलियन व्यूज, रोमांटिक सफर पर ले जाएगी 2 घंटे 25 मिनट की ये फिल्म

South Indian Romantic Film: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये बेहतरीन फिल्म आपको एक प्यार भरे रोमांटिक सफर पर ले जाएगी.

South Indian Romantic Film
South Indian Romantic Film

South Indian Romantic Film: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक में अगर कोई जोनर है, जिसकी फिल्में हमेशा लोगों के दिलों में घर कर जाती है. तो जोनर है रोमांटिक फिल्मों का जोनर. ‘मुगल-ए-आजम’ से लेकर ‘सैराया’ तक की फिल्मों ने ये बात साबित भी की है. ऐसी एक बेहतरीन फिल्म आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको एक प्यार भरे रोमांटिक सफर पर ले जाएगी. इसके अलावा फिल्म की कहानी भी आपका दिल जीतने में कामयाब होगी. चलिए, आपको फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में बताते है.

2017 में रिलीज हुई फिल्म

हम बात कर रहे हैं सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘फिदा’ की, जो साल 2017 में रिलीज हुई हैं. फिल्म को इसी नाम से हिन्दी में भी डब किया गया है. इस फिल्म में आपको वारुण तेज और साईं पल्लवी की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी. वारुण तेज और साईं पल्लवी की ये फिल्म आपको न सिर्फ अनोखे सफर पर ले जाएगी, बल्कि सच्चे प्यार की अहमियत भी समझाएंगी. वहीं फिल्म के गाने आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें: ‘लोग उनके सूट में…’ अंजलि राघव ने सपना चौधरी को दिया करारा जवाब, कहा- ‘तब विरोध नहीं किया गया’

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की शुरुआत वरुण, उसके बड़े भाई राजू और छोटे भाई बुज्जी के साथ होती है, जो अमेरिका में रहते हैं. वरुण और उसका छोटा भाई बहुत कोशिशों के बाद अपने बड़े भाई राजू को शादी के लिए मनाते हैं. इसके बाद वे भारत में अपने गांव आते हैं. यहां वे एक लड़की रेणुका को देखते हैं, जो उन्हें पसंद आती है. वहीं रेणुका को भी राजू काफी पसंद होता है. लेकिन रेणुका की छोटी बहन, जो फिल्म की हीरोइन भी है, भानुमती को राजू और उसके परिवार पर शक होता है. इसलिए हर बात पर वह वरुण को पॉइंट करती है. इसके बाद भी रेणुका और राजू की शादी तय हो जाती है. इस शादी के दौरान वरुण और भानुमती के बीच भी प्यार के फूल खिलने लगते हैं. आगे कहानी और भी ज्यादा मजेदार है.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय का ये एक्टर है रजवाड़े खानदान का वारिस, एक्टिंग के लिए छोड़ी UPSC, आज है गुमनाम, पहचाना क्या?

यूट्यूब पर मिले 373 मिलियन व्यूज

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं जब फिल्म को यूट्यूब पर हिंदी डब के साथ रिलीज किया गया तो फिल्म ने वहां भी धमाल मचा दिया है. यूट्यूब पर फिल्म को 373 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं IMDb पर फिल्म को 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है.

First published on: Oct 10, 2025 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.