बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी पर वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ का इंतजार फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब शाहिद कपूर की सीरीज पर अपडेट आया है। शाहिद कपूर के फैंस इस खबर से काफी खुश होने वाले हैं, क्योंकि ‘फर्जी’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में अब ‘फर्जी सीजन 2’ की रिलीज डेट को भी जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 ने तोड़ा 2025 की 11 फिल्मों का रिकॉर्ड, ओपनिंग वीकेंड पर दिखा बोलबाला
‘फर्जी 2’ पर ताजा अपडेट
शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ का निर्देशन राज और डीके ने किया था और इसकी कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राज और डीके दिसंबर 2025 को फ्लोर पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘राज और डीके की जोड़ी फिलहाल रक्त ब्रह्मांड में बिजी है। इसे पूरा करने के बाद, वे फर्जी 2 के प्री-प्रोडक्शन पर आगे बढ़ेंगे और दिसंबर तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे।’
कब शाहिद कपूर करेंगे शूटिंग
बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर पहले फिल्म कॉकटेल 2 की शूटिंग पूरी करेंगे, उसके बाद ही वो फर्जी 2 पर काम करेंगे। कुछ वक्त पहले ही कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर और कृति सेनन के होने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि अभी तक कॉकटेल सीक्वल को लेकर शाहिद कपूर ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
कब रिलीज होगी फर्जी 2
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि राज और डीके ने शाहिद कपूर के साथ सीक्वल को लेकर चर्चा करने के लिए मीटिंग की हैं। शाहिद कपूर फर्जी सीक्वल में विजय सेतुपति और के के मेनन के साथ आमने-सामने होंगे। इसके साथ ही फर्जी 2 की रिलीज लेकर एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म साल 2026 के सेकंड हाफ में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडिन Vir Das के ससुर का देहांत, इमोशनल पोस्ट में छलका दर्द, बोले- अलविदा कहने में…