Farrhana Bhatt: बिग बॉस सीजन 19′ (Bigg Boss 19) की बेहद चर्चित कंटेस्टेंट रहीं फरहाना भट्ट शो की सबसे बड़ी सेंसेशन बनकर उभरी हैं. केवल 44 हजार फॉलोअर्स के साथ घर में एंट्री करने वाली फरहाना के चाहने वालों की संख्या ग्रैंड फिनाले तक पहुंचते पहुंचते लगभग 3 मिलियन तक पहुंच गई थी. फरहाना का बेबाक और सच्चा अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आया. शो के दौरान फरहाना का एक मोमेंट सबसे ज्यादा वायरल हुआ था, और वह था फैमिली वीक में जब कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल घर में आए थे. लाल साड़ी में फरहाना जिस तरह से अयान की तरफ दौड़ी थीं, उस सीन को लोगों ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के आइकॉनिक सीन से जोड़ दिया था. इस मोमेंट के बाद, फैंस ने इस जोड़ी को प्यार से ‘फयान’ का हैशटैग दिया था.
फरहाना ने किया शादी की चॉइस का खुलासा
‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद फरहाना भट्ट लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वह इन तीन कंटेस्टेंट्स बसीर अली, अयान लाल और अभिषेक बजाज में से किसे अपना दोस्त, किसे डेट और किससे शादी करना चाहेंगी? इस सवाल पर फरहाना के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. फरहाना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वो बसीर अली को डेट करना चाहेंगी, अभिषेक बजाज से दोस्ती करना चाहेंगी और अयान लाल से शादी करना चाहेंगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अयान लाल का नाम लेते समय फरहाना इतनी ज्यादा शर्मा गईं कि उनकी फीलिंग्स फैंस को साफ नजर आ गईं. फरहाना भट्ट के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर ‘फयान’ हैशटैग को फिर से ट्रेंड करवा दिया. जहां कुछ फैंस को यह जवाब बेहद पसंद आया, वहीं कुछ को फरहाना और बसीर की जोड़ी टूटने का अफसोस हुआ. अयान लाल के प्रति फरहाना का यह बेबाक और रोमांटिक झुकाव अब शो के बाहर भी सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग जमकर कॉमेंट के रहें हैं.