Monday, 8 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘कुछ किया ही नहीं…’, गौरव खन्ना को विनर के लायक नहीं समझती फरहाना भट्ट, बोलीं- मैं हूं सीजन की स्टार

Farhana Bhatt on Gaurav Khanna: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट ने कहा कि गौरव विनर के लायक नहीं हैं.

Farhana Bhatt on Gaurav Khanna
गौरव खन्ना को विनर के लायक नहीं समझती फरहाना भट्ट

Farhana Bhatt on Gaurav Khanna: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को अपना विनर मिल गया है. ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी को गौरव खन्ना ने जीत कर अपने घर ले गए. इसी के साथ उन्होंने बिग बॉस का सीजन 19 भी अपने नाम कर लिया है. गौरव ने फाइनल में फरहाना भट्ट को हराकर ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने और ट्रॉफी जीती. वहीं, फरहाना भट्ट इस सीजन की फर्स्ट रनर-अप बनी. इस फैसले के बाद जहां सभी लोग गौरव को बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, इस बीच फरहाना भट्ट ने कहा कि गौरव विनर के लायक नहीं हैं. इस सीजन की असली स्टार वो हैं. चलिए जानते हैं फरहाना ने क्या कहा?

गौरव खन्ना विनर के लायक नहीं…

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले कल खत्म होने के बाद फरहाना भट्ट ने फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गौरव ‘अनडिजर्विंग विनर’ हैं. इंटरव्यू में जब फरहाना से गौरव के विनर बनने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गौरव विनर बनने लायक नहीं हैं. फरहाना ने कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि गौरव विनर बनने लायक हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने बिग बॉस में कभी कुछ किया ही नहीं. गौरव ने जो भी किया है, उसमें से एक भी ऐसा काम नहीं है जिससे लगे कि वो विनर बनने के लायक हैं. क्योंकि वे टीवी एक्टर हैं और ये रियलिटी शो टीवी पर आता है, तो हो सकता है कि उनके फैंस ने उन्हें वोट दिया हो. इसलिए, वे सिर्फ उन लोगों की पसंद का सम्मान कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: ‘चाहे स्वर्ग हो या…’, पिता धर्मेंद्र के बर्थडे पर भावुक हुईं बेटी ईशा देओल, बोलीं- आपकी बहुत याद

मैं इस सीजन की स्टार हूं…

‘बिग बॉस 19’ में अपने सफर के बारे में बात करते हुए फरहाना ने कहा, ‘मैं सच में बहुत सटिस्फायड हूं. हालांकि, मेरे हाथ में ट्रॉफी नहीं है, लेकिन मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि मैं ही इस सीजन की स्टार हूं. सभी लोग कह रहे हैं कि ये सीजन फरहाना भट्ट का सीजन है. अब जब लोग ये कह रहे हैं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है. इस समय मुझे ट्रॉफी से ज्यादा इस प्यार की जरूरत थी, जो लोगों ने मुझे दिया है.’

चमचमाती ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज

बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को जीतने वाले गौरव खन्ना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज जीता है. उनकी इस जीत पर उनके दोस्त अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी काफी खुश दिखाई दिए.

First published on: Dec 08, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.