Fardeen Khan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरदीन खान अपने लुक्स और एक्टिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। वहीं एक्टर ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में शानदार वापसी से सबको चौंका दिया। लंबे समय से फिल्मों से गायब रहने के बाद एक्टर ने अब दोबारा बॉलीवुड में अपनी पकड़ बना ली है। हाल ही में एक्टर ने IIFA 2025 में रिवील किया है कि आखिर वो फिल्मों से गायब क्यों थे? आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: पति से ज्यादा कमाई करती हैं ये TV एक्ट्रेस, 1 तो प्रोडक्शन हाउस की है मालकिन
शोबिज में वापसी
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक IIFA 2025 में बात करते हुए एक्टर ने शोबिज में अपनी वापसी पर बात की है। उन्होंने कहा कि वो बॉलीवुड में वापस आकर काफी खुश हैं। साथ ही कहा, ‘मुझे जो मौके मिले हैं और जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया उसके लिए मैं उन सबका बहुत आभारी हूं। आप सभी को पता है मैं लंबे समय से पर्दे से दूर था और मुझे नहीं लगा था कि मुझे काम मिलेगा या नहीं। इसलिए मैंने कुछ अच्छी फिल्में कीं।’
कैसे किया वजन कम?
शानदार एक्टिंग से वापसी करने से पहले एक्टर ने अपने वजन को कम करके सबको चौंका दिया था। एक्टर ने इस पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं फिजिकली और इमोशनली अच्छा फील नहीं कर रहा था, मुझे बस अपनी सेहत को वापस पाना था। इसलिए मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मैंने मेटाबॉलिज्म को समझा और ये भी जाना कि खाने का क्या असर होता है। इसके बाद मैंने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव किए और आज मैं आपके सामने हूं।’
इन मूवीज-सीरीज से वापसी
एक्टर ने ‘हीरामंडी’ में अपने किरदार को बखूबी निभाया था। उनके कमबैक ने सबको खुश कर दिया। वहीं ‘हीरामंडी’ के बाद फरदीन अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ भी नजर आए थे। उनके किरदार ने सबकी सोच ही बदलकर रख दी। वहीं वो ‘हाउसफुल 5’ में भी जल्द नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ फिनाले मैच में युजवेंद्र चहल संग दिखी हसीना कौन? यूजर्स बोले- नई भाभी है क्या?