Sajid Khan Instagram Post: फिल्म जगत की पॉपुलर कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी ने 26 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फराह खान ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी मां के निधन की जानकारी साझा दी थी। अब उनके भाई और मशहूर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का मां के दुनिया से चले जाने के 9 दिनों बाद दर्द छलका है।
साजिद खान ने की पहली पोस्ट
फेमस डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan Instagram Post) ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां की गोद में बैठे हुए दिख रहे हैं। साजिद ने यह पोस्ट अपनी मां के दुनिया से चले जाने के 9 दिनों के बाद इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि आप चली गईं…लव यू फॉरएवर मम्मी…’
लंबे समय से बीमार थीं मेनका ईरानी
फराह और साजिद खान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और दोनों कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। 26 जुलाई को फराह और साजिद की मां मेनका ईरानी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से बीमार थीं और उनका हॉस्टिपल में इलाज चल रहा था। फराह ने भी उनके बर्थडे पोस्ट पर बताया था कि उनकी मां की कई सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन उसके बाद भी उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर वैसा ही है।
फिल्म स्टार्स ने दी अंतिम विदाई
साजिद और फराह खान की मां को आखिरी विदाई देने काफी सारे सेलेब्स पहुंचे थे। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन से लेकर कई टीवी स्टार्स इस मुश्किल समय में फराह खान की हिम्मत बढ़ाने उनके घर पहुंचे थे। किंग खान तो अपने परिवार वाइफ गौरी और बेटी सुहाना खान को लेकर फराह से मिलने पहुंचे थे।
यह भी पढें:ऑनस्क्रीन भाभी ने लूटा देवर का दिल! 500 कैमरों के बीच लिपलॉक, फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी