Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

बॉलीवुड पार्टी में Family Man क्यों नहीं दिखते? मनोज बाजपेयी ने किया रिवील

Manoj Bajpayee On Bollywood parties: जी5 पर नई फिल्म 'डिस्पैच' आई है, जिसमें दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी अहम रोल में हैं। इस बीच एक्टर ने बॉलीवुड पार्टीज को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।

Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee file photo

Manoj Bajpayee On Bollywood parties: बॉलीवुड पार्टीज के चर्चे तो दूर-दूर तक होते हैं,मगर कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो इन पार्टीज से दूर रहते हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड पार्टीज का हिस्सा नहीं बनते हैं, लेकिन अक्षय के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी भी इन पार्टीज में नजर नहीं आते हैं। ऐसे में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर बताया कि क्यों वो बॉलीवुड पार्टीज में शामिल नहीं होते हैं। चलिए बताते हैं कि इस सवाल पर ‘द फैमिली मैन’ ने क्या जवाब दिया है।

क्यों एक्टर को घमंडी मानते हैं लोग?

मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी, उस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि कैसे लोग उनको घमंडी मानते हैं। इसे लेकर मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘जो लोग मुझे नहीं जानते, उनके दिलों में मुझे लेकर ऐसी भावना होगी। कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत घमंडी हूं, क्योंकि मैं सबसे अलग-थलग रहना पसंद करता हूं। लेकिन जिस दिन वो लोग मेरे साथ बैठेंगे और मुझे समझेंगे, तो सब ठीक हो जाएगा। मैं एक आभारी आदमी हूं, घमंडी नहीं हूं। लेकिन मेरे अंदर बहुत आत्मसम्मान है।’

बॉलीवुड पार्टीज में क्यों नहीं जाते मनोज?

इंटरव्यू के दौरान जब मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee On Bollywood parties) से सवाल पूछा गया कि वो विवादों से कैसे दूर रहते हैं और बॉलीवुड पार्टियों में जाने से भी दूर रहते हैं? इस सवाल पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं रहा है, लेकिन हां, मैं किसी पार्टी में नहीं जाता हूं। अब लोग मुझे इन्वाइट भी नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें समझ आ गया है कि मेरे न जाने से नाराज होने और अपमानित होने की क्या जरूरत है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। कृपया मुझे फोन न करें क्योंकि मुझे रात 10 से 10:30 बजे तक सोना पसंद है और मैं सुबह जल्दी उठना पसंद करता हूं।’

जी5 पर देखें मनोज की नई फिल्म 

मनोज बाजपेयी की फिल्म नई फिल्म ‘डिस्पैच’ जी5 पर आई है, जिसमें वो क्राइम रिपोर्टर के किरदार में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर 2024 को ही ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है, जो क्राइम रिपोर्टर की जिंदगी के बारे में दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?

First published on: Dec 16, 2024 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.