Samay Raina India’s Got Latent Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर समय रैना को उनके शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने विवादित बयान दिया। जिसकी वजह से जनता में काफी नाराजगी देखी गई। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें समय रैना रोते हुए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। साथ ही रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इसकी वीडियो की असली सच्चाई क्या है?
यह भी पढ़ें: India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा की IIFA 2025 में एंट्री पर लगी रोक
वीडियो में क्या बोले समय?
वायरल वीडियो में समय रैना काफी डिप्रेस्ड लग रहे हैं। वीडियो में वो अपने शो के विवादित एपिसोड के लिए माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। समय कह रहे हैं, ‘अगर किसी को मेरी बातों से दिक्कत है तो एक फीडबैक फॉर्म भरें और उसे अपने पास रखें।’ इस स्टेटमेंट से ऐसा लग रहा था कि उन्होंने माफी मांगने के बाद जनता की भावनाओं का मजाक उड़ाया है।
वायरल वीडियो निकला फर्जी
हालांकि वायरल हो रही ये वीडियो सच्चाई से कोसों दूर है। ये पूरी तरह से एडिटेड और फेक है। बता दें वीडियो के ऑडियो का एक हिस्सा नवंबर 2023 के एक इवेंट से लिया गया है। इसमें समय रैना रैपर्स का रोस्ट कर रहे थे। उस शो के खत्म होने के बाद उन्होंने ऑडियंस से मजाक में कहा था, ‘अगर किसी को मेरे जोक्स से दिक्कत है तो फीडबैक फॉर्म भरें और उसे अपने पास रखें।’
समय ने एपिसोड्स किए डिलीट
वहीं इसका मतलब है कि समय के इस वायरल वीडियो का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी से कोई लेना-देना नहीं है। इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। बता दें शो में हुए विवाद की वजह से समय का गुजरात में होने वाला शो भी कैंसिल हो गया है। वहीं उन पर महाराष्ट्र और असम में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। वहीं यूट्यूबर ने शो के सारे एपिसोड्स भी डिलीट कर दिए हैं।