Wednesday, 12 March, 2025

---विज्ञापन---

कपूर खानदान की बहू ने करवाए फिलर्स, बिगड़ा चेहरा तो खुद कहा- ‘ मैं जोकर…’

Maheep Kapoor: बॉलीवुड एक्टर की स्टार वाइफ ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। हम कपूर परिवार की जानी-मानी बहू महीप कपूर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने फिलर्स करवाए थे, जिसे बाद वो जोकर दिख रही थीं।

Maheep Kapoor
Maheep Kapoor

Maheep Kapoor: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस सुंदर बनने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती रहती हैं। हालांकि कुछ हसीनाओं की खूबसूरती सर्जरी करवाने के बाद निखर जाती है, तो कुछ का चेहरा बिगड़ जाता है। इस बीच अब बॉलीवुड एक्टर की स्टार वाइफ ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। हम कपूर परिवार की जानी-मानी बहू महीप कपूर की बात कर रहे हैं। महीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने फिलर्स करवाए थे, इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी उसे लेकर एक खास सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी रखना Thalapathy Vijay को पड़ा भारी! एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा माजरा?

इस शो से फेमस हुईं महीप कपूर (Maheep Kapoor)

महीप कपूर अनिल कपूर के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की पत्नी हैं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो में महीप कपूर ने अपनी लाइफ और पति को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए थे। महीप कपूर ने एक फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फीलर्स करवाए थे, जिसके बाद वो जोकर की तरह लग रही थीं।

फिलर्स को लेकर क्या बोलीं महीप

शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘ मैंने फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2 से पहले फिलर्स करवा लिए और मैं जोकर जैसी दिखने लगी।’ फिलर्स महीप को बिल्कुल सूट नहीं हुए थे और उसके बाद वो बस उनके घुलने का ही इंतजार कर रही थीं। महीप ने आगे कहा कि वो उनके चेहरे से पूरी तरह से फिलर्स हट गए हैं और वो अब दोबारा कभी भी फिलर्स नहीं करवाने वाली हैं।

महीप ने लोगों को दी ये खास नसीहत (Maheep Kapoor)

संजय कपूर की वाइफ महीप ने अपनी फिलर्स एक्सपीरियंस के बारे में बताने के बाद जो लोग यह करवाना चाहते है, उन्हें एक खास सलाह भी दी। महीप कपूर ने कहा कि उनका चेहरा राउंड है और फिलर्स कुछ ही चेहरों को सूट करता है। इसलिए जो लोग भी ये करवाना चाहते हैं या इसके बारे में सोच रहे हैं, तो उनके लिए सलाह है कि वो हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाए।

बोटोक्स पर क्या है महीप की राय

जहां फिलर्स करवाने का एक्सपीरियंस महीप कपूर का बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, दूसरी तरफ उनको बोटोक्स पसंद आया है। बोटोक्स को लेकर उनका कहना है कि बोटोक्स शानदार होते हैं और वो चेहरे को फ्रेश कर देते हैं। बोटोक्स बिल्कुल किसी फिलर पंप की तरह होते हैं, जो फ्लैट टायर में भी हवा भर देते हैं। बोटोक्स कुछ इस तरह का होता है, जैसे आप झुर्रियों को फ्रीज कर रहे हैं और उनको हटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर बार-बार बदल रहे घर, इंस्टा पोस्ट पर छलका दर्द, कहा- ‘पंजाब पुलिस से पूछना…’

 

 

First published on: Mar 11, 2025 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.