बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भांजे रिवर की क्यूट वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
---विज्ञापन---
Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर अदित्य रॉय कपूर का आज जन्मदिन है, वो अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से की थी. अदित्य को लोगों के बीच पहचान साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली. अदित्य रॉय कपूर के अलावा आज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का भी जन्मदिन है, एक्ट्रेस आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में एक फेमस ज्योतिष की एंट्री हुई, जिन्होंने सभी घरवालों की कुंडली खोलकर रख दी है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भांजे रिवर की क्यूट वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
बाहुबली प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ के पहले गाने की रिलीज को एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 123 तेलुगु के अनुसार, फिल्म ‘द राजा साहब’ का पहला गाना 24 नवंबर को रिलीज होने वाला है.
https://www.instagram.com/reel/DLAS8x1OACw/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने कुनिका सदानंद को 'लेस्बियन' वाले बयान के लिए काफी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कुनिका, ऐसे में आप मालती या किसी भी लड़की की सेक्सुएलिटी पर ये बात कह सकती हैं?
That moment in the episode 👀 Rohit Shetty stepping in for Malti when that comment was made spoke volumes. And the way Kunicka kept trying to justify it… yikes. Glad someone finally called it out. Malti deserves respect, not random labels. ✨ #maltichahar #maltiverse#biggboss19 pic.twitter.com/wEcCo7LY7h
— Kushal (MKJ)💗 (@FelixKushal) November 15, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने दाऊद इब्राहिम ड्रग सिंडिकेट पार्टी के केस पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर टॉड स्नाइडर का निधन हो गया है. रिकॉर्ड लेबल ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...
Heartbroken about Todd Snider. One of the best to ever do it. RIP, man pic.twitter.com/WSzp8P4Dx0
— Joe Wilkins (@wilkins63) November 15, 2025
इस बार ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान प्रणित मोरे ने रोहित शेट्टी को कॉमिक वे में रोस्ट किया है.
full promo:- so cute how rohit shetty is able to joke about farhana’s choice of words in such a fun way… can we also please have farhana in kkk’s next season 😭#bb19 #biggboss19 #farrhanabhatt pic.twitter.com/JX8euxco38
— 𝓐𝓵𝓲𝓷𝓪 (@alinak98__) November 15, 2025
फिल्म 'वाराणसी' के टीजर लॉन्च के दौरान एसएस राजामौली ने बताया कि पहले दिन जब उन्होंने फोटोशूट के दौरान महेश को भगवान राम के गेटअप में देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. पढ़ें पूरे खबर...
Mahesh Babu as RUDHRA in #varanasi. pic.twitter.com/YMUjnnytWX
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 15, 2025
एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का भी जन्मदिन है, एक्ट्रेस अपना 62वां जन्मदिन मना रही है. मीनाक्षी ने साल 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया.
https://www.instagram.com/reel/DNq63_CIzkc/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में एक फेमस ज्योतिष की एंट्री हुई, जिन्होंने सभी घरवालों की कुंडली खोलकर रख दी है.
full promo:- so cute how rohit shetty is able to joke about farhana’s choice of words in such a fun way… can we also please have farhana in kkk’s next season 😭#bb19 #biggboss19 #farrhanabhatt pic.twitter.com/JX8euxco38
— 𝓐𝓵𝓲𝓷𝓪 (@alinak98__) November 15, 2025
बॉलीवुड एक्टर अदित्य रॉय कपूर का आज जन्मदिन है, वो अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से की थी. अदित्य को लोगों के बीच पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' से मिली.
https://www.instagram.com/reel/DO3NZw6Dc29/?utm_source=ig_web_copy_link