Entertainment News LIVE Update in Hindi: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ हर रोज बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास बना रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को अब महीनेभर से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसकी रफ्तार अब भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में तैयार इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है. कमाई के मामले में फिल्म हर एक को पीछे छोड़ रही है. धुरंधर ने वर्ल्डवाइड अबतक 1247 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं ये फिल्म अब हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है, जिसने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है. इसकी कहानी और स्टारकास्ट को लगातार सराहा जा रहा है. इसी कड़ी में यशराज फिल्म्स (YRF) ने भी फिल्म की तरतीफ की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए YRF ने ‘धुरंधर’ को हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर बताया है.
बॉलीवुड डायरेक्टर आदित्य धर इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक अपने नाम झंडा गाड़ने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की 33वें दिन बाद भी जारी है. एक तरफ जहां फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं, इस बीच फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर अपनी पत्नी यामी गौतम संग मां बगलामुखी मंदिर पहुंच गए हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. बिपाशा का जन्म दिल्ली में हुआ, कुछ समय बाद उनका परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया. बिपाशा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ से बिपाशा ने बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया.
वहीं, धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘Ikkis’ ने 6वें दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 29.5 करोड़ तक पहुंच गया है. दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 33वें दिन 4.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 781.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1220 करोड़ तक पहुंच गया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related