27 नवंबर को मुंबई के एक होटल में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की गई, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल, करण देओल, आर्यमन देओल, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, रेखा, करण जौहर, सुभाष घई, सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल, चंकी पांडे, अनु मलिक, सोनू निगम, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, आर्यन खान, तब्बू, मनजीत मान, विद्या बालन, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, शरमन जोशी, प्रीति सप्रू, टाइगर श्रॉफ, दिव्या दत्ता, विवेक ओबेरॉय, सुरेश ओबेरॉय, संजय खान, अनिल शर्मा, गुड्डू धनोआ, बब्बू मेहरा, अवतार गिल, योगेश लखानी, शबान आजमी, अब्बास-मस्तान, भूषण कुमार और मुकेश खन्ना सहित कई और सितारे मौजूद रहे.
Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हीमैन धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर यानी आज रखी गई है. उनकी प्रेयर मीट में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने दस्तक दी है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लेहरी का जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें ‘यार बिना चैन कहा रे’, ‘उ ला ला’ और ‘पग घुंघरू बांध’ जैसे गाने शामिल हैं. साल 2022 में महान सिंगर बप्पी लेहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. बप्पी लेहरी के अलावा आज पंजाबी सुपर स्टार हिमांशी खुराना का भी जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हिमांशी खुराना ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है. इसके साथ ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 Bahadur’ और रितेश देशमुख की फिल्म ‘Mastiii 4’ की कमाई में छठे दिन काफी गिरावट देखी गई है. फिल्म ‘120 Bahadur’ ने छठे दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 14 करोड़ की कमाई की है. वहीं, फिल्म ‘Mastiii 4’ ने छठे दिन 1.15 करोड़ की कमाई की. फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 12.85 करोड़ रहा.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों घरवालों के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क किया जा रहा है. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में करण जौहर भी पहुंचे हैं.
मुंबई में आज बॉलीवुड के हीमैन 'धर्मेंद्र' की प्रेयर मीट हो रही है. इस शोक सभा में बीजेपी प्रवक्ता आसिफ भामला भी पहुंचे हैं. उन्होंने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की एक झलक शेयर की, जहां उन्होंने दूसरे मौजूद लोगों के साथ एक्टर को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
Attended The Condolence Meet Of Legend #dharmendra Ji At Lands End Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…The original He-Man.Thank you for inspiring generations.You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/3AjXNsA7I2
— Asif Bhamla (@Asifbhamlaa) November 27, 2025
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj99hAE8pa/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मुंबई में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट जारी है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी पहुंच गए हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj9Fnek2Dy/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे हैं. यहां वो धर्मेंद्र जी की याद में गाना भी गाने वाले हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj7VeijA2B/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंची हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj7Eiik_-q/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मुंबई में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन के साथ धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाती हुई नजर आई हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj1V-JEyIr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सलमान खान भी पहुंच गए हैं. धर्मेंद्र से सलमान खान का एक अलग ही लगाव रहा है. धर्मेंद्र सलमान को अपना बेटा मानते थे.
https://www.instagram.com/reel/DRj5cj2E7cS/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में विद्या बालन, महिला चौधरी, आदित्य रॉय कपूर और उत्कर्ष शर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आए
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंची हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRj0wMFE_NU/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मुंबई में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट राखी गई है, जहां लगातार सितारों का आना लगा हुआ है. इस कड़ी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी और सुरेश ऑबेरॉय भी पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी उनकी प्रेयर मीट में जाते दिखे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRjxIBQk9jU/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
https://www.instagram.com/reel/DRjwNwuk_Gh/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मुंबई में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट जारी है. इस शोक सभा में जैकी श्रॉफ भी पहुंचे हैं. देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DRjvJzpEyVg/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सितारों का आना लगा हुआ है. मलाइका अरोड़ा को भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते हुए देखा गया था.
https://www.instagram.com/reel/DRjuRunk-4R/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
देओल परिवार का हिस्सा अभय देओल को भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते देखा गया.
https://www.instagram.com/reel/DRjqbZXiFyG/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल होते देखा गया है. वीडियो सामने आया है.
https://www.instagram.com/reel/DRjqD3TiBpn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
मुंबई में आज बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट राखी गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉबी देओल अपने पिता की प्रेयर मीट में जाते दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DRjoi1cCGqH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
टीवी दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता आज 34 साल की हो गईं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की बेहतरीन फोटोज शेयर की हैं. टीना दत्ता अबतक कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें ‘उतरन’ सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. टीना खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 16 का ही भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं काफी समय से वो किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं.
https://www.instagram.com/p/DRjBYEFk_sR/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवम्बर 2025 को 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लेकिन उनकी शानदार फिल्में हमेशा के लिए अमर हो गई हैं. आज हम आपके लिए उनकी कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया था…धर्मेंद्र ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल
31 साल पहले आई फिल्म ‘मोहरा’ का गाना 'ना कजरे की धार...' आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग एक्ट्रेस पूनम झावर नजर आई थीं, जिनकी सादगी और खूबसूरती आज भी लोग भूल नहीं पाए. आज पूनम काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी वायरल भी हैं.
https://www.instagram.com/p/DOifBDwDElQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
31 साल पहले आई फिल्म ‘मोहरा’ का गाना 'ना कजरे की धार...' आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग एक्ट्रेस पूनम झावर नजर आई थीं, जिनकी सादगी और खूबसूरती आज भी लोग भूल नहीं पाए. आज पूनम काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी वायरल भी हैं.
https://www.instagram.com/p/DOifBDwDElQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==
पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में टास्क के दौरान अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर अपना गुस्सा निकलते हुए देखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...
From the promo, Ashnoor is clearly seen throwing a plank at Tanya and it looks intentional 😳. Let's wait for the episode for clarity. pic.twitter.com/GD7Y4qwJvE
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 26, 2025
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में ये फिल्म शबाना आजमी ने देखी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की बहुत तारीफ की है.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद से पहली बार एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपना दुख बयां किया. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में ये खालीपन हमेशा रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...
Dharam ji❤️He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need - in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार को लेकर उड़ रही अफवाहों पर डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने इस बात पर से पर्दा उठा दिया है कि 'धुरंधर' मेजर मोहित शर्मा की बायोपिक है या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लेहरी का जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें ‘यार बिना चैन कहा रे’, ‘उ ला ला’ और ‘पग घुंघरू बांध’ जैसे गाने शामिल हैं. साल 2022 में महान सिंगर बप्पी लेहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.
https://www.instagram.com/reel/DRi2yJvkY98/?utm_source=ig_web_copy_link
फरहान अख्तर की फिल्म '120 Bahadur' और रितेश देशमुख की फिल्म 'Mastiii 4' की कमाई में छठे दिन काफी गिरावट देखी गई है. फिल्म '120 Bahadur' ने छठे दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 14 करोड़ की कमाई की है. वहीं, फिल्म 'Mastiii 4' ने छठे दिन 1.15 करोड़ की कमाई की. फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 12.85 करोड़ रहा. पढ़ें पूरी खबर...
https://www.instagram.com/p/DRWVcOMkaQK/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों घरवालों के बीच 'टिकट टू फिनाले' का टास्क किया जा रहा है. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
Ticket to FINALE Promo - Gaurav vs Farrhana vs Pranit vs Ashnoor 🔥pic.twitter.com/h1P9YHBw3x
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 26, 2025