Wednesday, 17 December, 2025
TrendingAkshaye Khanna

---विज्ञापन---

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र की ‘प्रेयर मीट’, ये सितारे रहे मौजूद

Entertainment News in Hindi LIVE: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा है. जानें उनकी प्रार्थना सभा से जुड़े अपडेट्स. बाकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 27, 2025 22:08
Share :

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हीमैन धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर यानी आज रखी गई है. उनकी प्रेयर मीट में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने दस्तक दी है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लेहरी का जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें ‘यार बिना चैन कहा रे’, ‘उ ला ला’ और ‘पग घुंघरू बांध’ जैसे गाने शामिल हैं. साल 2022 में महान सिंगर बप्पी लेहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. बप्पी लेहरी के अलावा आज पंजाबी सुपर स्टार हिमांशी खुराना का भी जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हिमांशी खुराना ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है. इसके साथ ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 Bahadur’ और रितेश देशमुख की फिल्म ‘Mastiii 4’ की कमाई में छठे दिन काफी गिरावट देखी गई है. फिल्म ‘120 Bahadur’ ने छठे दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 14 करोड़ की कमाई की है. वहीं, फिल्म ‘Mastiii 4’ ने छठे दिन 1.15 करोड़ की कमाई की. फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 12.85 करोड़ रहा.

वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों घरवालों के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क किया जा रहा है. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

22:00 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इन सितारों ने दी दस्तक

27 नवंबर को मुंबई के एक होटल में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की गई, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल, अभय देओल, करण देओल, आर्यमन देओल, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, रेखा, करण जौहर, सुभाष घई, सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल, चंकी पांडे, अनु मलिक, सोनू निगम, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, आर्यन खान, तब्बू, मनजीत मान, विद्या बालन, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, शरमन जोशी, प्रीति सप्रू, टाइगर श्रॉफ, दिव्या दत्ता, विवेक ओबेरॉय, सुरेश ओबेरॉय, संजय खान, अनिल शर्मा, गुड्डू धनोआ, बब्बू मेहरा, अवतार गिल, योगेश लखानी, शबान आजमी, अब्बास-मस्तान, भूषण कुमार और मुकेश खन्ना सहित कई और सितारे मौजूद रहे.

21:05 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: करण जौहर भी पहुंचे

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में करण जौहर भी पहुंचे हैं.

20:16 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: बीजेपी प्रवक्ता आसिफ भामला ने शेयर की धर्मेंद्र के प्रेयर मीट की झलक

मुंबई में आज बॉलीवुड के हीमैन 'धर्मेंद्र' की प्रेयर मीट हो रही है. इस शोक सभा में बीजेपी प्रवक्ता आसिफ भामला भी पहुंचे हैं. उन्होंने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट की एक झलक शेयर की, जहां उन्होंने दूसरे मौजूद लोगों के साथ एक्टर को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

19:30 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: शाहरुख खान भी पहुंचे

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj99hAE8pa/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

19:24 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे

मुंबई में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट जारी है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी पहुंच गए हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj9Fnek2Dy/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

19:22 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सोनू निगम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे हैं. यहां वो धर्मेंद्र जी की याद में गाना भी गाने वाले हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj7VeijA2B/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

18:59 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी पहुंचीं

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंची हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj7Eiik_-q/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

18:38 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live : धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा

मुंबई में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन के साथ धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाती हुई नजर आई हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj1V-JEyIr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

18:37 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सलमान खान

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सलमान खान भी पहुंच गए हैं. धर्मेंद्र से सलमान खान का एक अलग ही लगाव रहा है. धर्मेंद्र सलमान को अपना बेटा मानते थे.

https://www.instagram.com/reel/DRj5cj2E7cS/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

18:35 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सितारों का जमावड़ा

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में विद्या बालन, महिला चौधरी, आदित्य रॉय कपूर और उत्कर्ष शर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आए

17:56 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंची

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंची हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRj0wMFE_NU/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:54 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे

मुंबई में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट राखी गई है, जहां लगातार सितारों का आना लगा हुआ है. इस कड़ी में नेहा धूपिया, अंगद बेदी और सुरेश ऑबेरॉय भी पहुंचे हैं.

17:27 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: अपने दादा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में करण देओल भी जाते दिखे

धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी उनकी प्रेयर मीट में जाते दिखे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRjxIBQk9jU/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:24 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सुनील शेट्टी भी पहुंचे

https://www.instagram.com/reel/DRjwNwuk_Gh/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:21 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे जैकी श्रॉफ

मुंबई में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट जारी है. इस शोक सभा में जैकी श्रॉफ भी पहुंचे हैं. देखें वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DRjvJzpEyVg/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:19 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: अपने बेटे संग धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सितारों का आना लगा हुआ है. मलाइका अरोड़ा को भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते हुए देखा गया था.

https://www.instagram.com/reel/DRjuRunk-4R/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:02 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते दिखे अभय देओल

देओल परिवार का हिस्सा अभय देओल को भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते देखा गया.

https://www.instagram.com/reel/DRjqbZXiFyG/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

17:00 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल होते देखा गया है. वीडियो सामने आया है.

https://www.instagram.com/reel/DRjqD3TiBpn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

16:57 (IST) 27 Nov 2025
Dharmendra Prayer Meet Live: पापा धर्मेंद्र की 'प्रेयर मीट' में पहुंचे बॉबी देओल

मुंबई में आज बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट राखी गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉबी देओल अपने पिता की प्रेयर मीट में जाते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRjoi1cCGqH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

16:33 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 34 साल की हुई टीवी की मशहूर अदाकारा टीना दत्ता

टीवी दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता आज 34 साल की हो गईं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की बेहतरीन फोटोज शेयर की हैं. टीना दत्ता अबतक कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें ‘उतरन’ सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. टीना खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 16 का ही भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं काफी समय से वो किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं.

https://www.instagram.com/p/DRjBYEFk_sR/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

15:35 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: इन 7 फिल्मों में Dharmendra ने निभाया था डबल रोल

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 24 नवम्बर 2025 को 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लेकिन उनकी शानदार फिल्में हमेशा के लिए अमर हो गई हैं. आज हम आपके लिए उनकी कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया था…धर्मेंद्र ने इन फिल्मों में निभाया डबल रोल

15:29 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 31 साल बाद भी वही नूर! सुनील शेट्टी की हीरोइन का लेटेस्ट लुक

31 साल पहले आई फिल्म ‘मोहरा’ का गाना 'ना कजरे की धार...' आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग एक्ट्रेस पूनम झावर नजर आई थीं, जिनकी सादगी और खूबसूरती आज भी लोग भूल नहीं पाए. आज पूनम काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी वायरल भी हैं.

https://www.instagram.com/p/DOifBDwDElQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

15:26 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 31 साल बाद भी वही नूर! सुनील शेट्टी की हीरोइन का लेटेस्ट लुक

31 साल पहले आई फिल्म ‘मोहरा’ का गाना 'ना कजरे की धार...' आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में सुनील शेट्टी संग एक्ट्रेस पूनम झावर नजर आई थीं, जिनकी सादगी और खूबसूरती आज भी लोग भूल नहीं पाए. आज पूनम काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी वायरल भी हैं.

https://www.instagram.com/p/DOifBDwDElQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

14:48 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: इस कंटेस्टेंट ने तान्या मित्तल पर निकाला गुस्सा

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में टास्क के दौरान अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर अपना गुस्सा निकलते हुए देखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

13:25 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: शबाना आजमी ने देखी ‘120 बहादुर'

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में ये फिल्म शबाना आजमी ने देखी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की बहुत तारीफ की है.

12:17 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धर्मेंद्र के निधन पर सामने आया Hema Malini का पहला रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद से पहली बार एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपना दुख बयां किया. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में ये खालीपन हमेशा रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

11:41 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धुरंधर में रणवीर सिंह के किरदार पर आदित्य धर ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के किरदार को लेकर उड़ रही अफवाहों पर डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी. उन्होंने इस बात पर से पर्दा उठा दिया है कि 'धुरंधर' मेजर मोहित शर्मा की बायोपिक है या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

11:08 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सिंगर बप्पी लेहरी का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लेहरी का जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें ‘यार बिना चैन कहा रे’, ‘उ ला ला’ और ‘पग घुंघरू बांध’ जैसे गाने शामिल हैं. साल 2022 में महान सिंगर बप्पी लेहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था.

https://www.instagram.com/reel/DRi2yJvkY98/?utm_source=ig_web_copy_link

09:32 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 120 Bahadur और Mastiii 4 की कमाई में आई गिरावट

फरहान अख्तर की फिल्म '120 Bahadur' और रितेश देशमुख की फिल्म 'Mastiii 4' की कमाई में छठे दिन काफी गिरावट देखी गई है. फिल्म '120 Bahadur' ने छठे दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 14 करोड़ की कमाई की है. वहीं, फिल्म 'Mastiii 4' ने छठे दिन 1.15 करोड़ की कमाई की. फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 12.85 करोड़ रहा. पढ़ें पूरी खबर...

https://www.instagram.com/p/DRWVcOMkaQK/?utm_source=ig_web_copy_link

08:19 (IST) 27 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में तान्या और अशनूर में हुई लड़ाई

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों घरवालों के बीच 'टिकट टू फिनाले' का टास्क किया जा रहा है. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इस टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.

First published on: Nov 27, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.