Entertainment News Update in Hindi: अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो जीतने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है. साउथ फिल्मों को सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. कीर्ति सुरेश के अलावा आज बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर, स्मिता पाटिल और सिमी ग्रेवाल का भी जन्मदिन है. जहां संजय कपूर अपना 6वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, सिमी ग्रेवाल अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और स्मिता पाटिल की आज 70वीं जयंती है. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक 485.40 करोड़ तक की कमाई कर ली. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड़ तक पहुंच गया है.
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लगातार ड्रामा के वोल्टेज बढ़ता ही जा रहा है. कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई में अमाल ने फरहाना और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए काफी कुछ कहा. अब शो के नए प्रोमो में अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आए. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related