Tuesday, 11 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: Arjun Bijlani ने किसे दिया Rise And Fall में मिली जीत का क्रेडिट? विनर बन शेयर किया पहला पोस्ट

Entertainment News in Hindi: साउथ फिल्मों को सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो जीतने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है. साउथ फिल्मों को सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. कीर्ति सुरेश के अलावा आज बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर, स्मिता पाटिल और सिमी ग्रेवाल का भी जन्मदिन है. जहां संजय कपूर अपना 6वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, सिमी ग्रेवाल अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और स्मिता पाटिल की आज 70वीं जयंती है. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक 485.40 करोड़ तक की कमाई कर ली. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड़ तक पहुंच गया है.

टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लगातार ड्रामा के वोल्टेज बढ़ता ही जा रहा है. कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस लड़ाई में अमाल ने फरहाना और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए काफी कुछ कहा. अब शो के नए प्रोमो में अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आए. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…


19:07 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: नोरा फतेही का दिवाली लुक हुआ वायरल

नोरा फतेही ने अपना लेटेस्ट दिवाली लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने गोल्डन और व्हाइट लहंगा पहना है. नोरा ने अपने बाल खुले रखे हैं. एक्ट्रेस का हॉट लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं. नोरा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, 'इंडिया में दिवाली.'

https://www.instagram.com/p/DP590vmjChh/?img_index=7&igsh=MWJwcm5uaXk1YjRjdQ%3D%3D

18:25 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन बिजलानी ने बेटे को दिया जीत का क्रेडिट

अर्जुन बिजलानी ने 'राइज एंड फॉल' जीतने के बाद अब सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने लिखा 42 दिन. 42 दिन अपनी फैमिली से दूर रहा. लेकिन पहले दिन से, मेरा बेटा अयान मेरी सबसे बड़ी ताकत था और जिस दिन वो शो में आया, वो मेरा बेस्ट मोमेंट था. जब भी कोई मुश्किल आई, मैंने खुद को याद दिलाया... एक पिता हार नहीं मानता क्योंकि जब मेरा बेटा ये देखेगा, तो मैं चाहता हूं कि वो जानता हो कि उसके पिता दिल से लड़े हैं.'

https://www.instagram.com/p/DP6HTJmErZo/?img_index=1

18:12 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पुलकित सम्राट ने दी दिवाली वाइब्स

पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. पुलकित का ये लुक स्टाइल और सिंपलिसिटी का परफेक्ट मैच है. ऑफ व्हाइट कुर्ते पजामे के साथ उन्होंने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी है, जो उनके लुक में एक रॉयल टच दे रही है.

https://www.instagram.com/p/DP6PV0cCMSN/?hl=en&img_index=1

18:10 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शहनाज गिल ने शेयर की तस्वीरें

शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस और व्हाइट शर्ट में बेहद हॉट और पावरफुल नजर आ रही हैं. शहनाज ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'She came. She played. She conquered.' एक्ट्रेस ने फिल्म 'इक कुड़ी' के प्रमोशन के लिए ये लुक लिया है.

https://www.instagram.com/p/DP6KRX6gV9q/?hl=en&img_index=1

17:27 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सरगुन मेहता ने लगाया हॉटनेस का तड़का

सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ब्लैक और सिल्वर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने वेस्टर्न लुक से फैंस का दिल जीत लिया है. ये लुक सरगुन ने एले ब्यूटी अवॉर्ड्स के लिए लिया था.

https://www.instagram.com/p/DP5pG9aEt-C/?hl=en&img_index=10

15:09 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हिना खान बनीं हवा हवाई

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपनी टीम के साथ बैठकर 'हवा हवाई' पर वीडियो बनाकर ट्रेंड फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'कितना तंग करते हो तुम दोनों मुझे.'

https://www.instagram.com/p/DP5wwygiLlF/?hl=en

15:00 (IST) 17 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: शहबाज तान्या का इमेजिनरी लेटर पढ़कर सभी को एंटरटेन कर रहे हैं

शहबाज ने तान्या का घर से आया लेटर पढ़ने की एक्टिंग की है. इसमें वो तान्या का मजाक बना रहे हैं और सभी कंटेस्टेंट्स हंसते हुए नजर आ रहे हैं. शहबाज ने कहा कि तान्या जिसे पासपोर्ट बताती हैं, उसे गैस की कॉपी कहते हैं.

https://www.instagram.com/p/DP5fzgLjBcG/

14:21 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Mr. Beast के साथ पोज देते दिखे बॉलीवुड के तीनों खान

बॉलीवुड के तीनों खान के फैंस के लिए एक दिवाली गिफ्ट सामने आया है. दरअसल, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को फेमस यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट के साथ एक ही फ्रेम में पोज देते हुए देखा गया है.

13:13 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली पार्टी में एल्विश यादव ने डांस वीडियो वायरल

टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने हाल ही में अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी है. इस पार्टी से एल्विश यादव का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DP5JkI_DVn8/?utm_source=ig_web_copy_link

12:28 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट को मिला दिवाली गिफ्त

'बिग बॉस 19' के इस हफ्ते के एविक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया फैनपेज BBTak के अनुसार, इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा.

11:49 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अर्जुन बिजलानी बने 'Rise and Fall' के विनर, ट्रॉफी के साथ तस्वीर वायरल

OTT के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विनर अर्जुन बिजलानी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन की हाथ में ट्रॉफी पकड़े फोटो वायरल हो रही हैं.

11:08 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 60 साल के हुए संजय कपूर

बॉलीवुड एक्टर संजय कूपर आज 60वां बर्थडे रहे हैं. उन्होंने साल 1995 में आई ‘प्रेम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से मिली थी.

https://www.instagram.com/p/DOYIqNUCIi6/?utm_source=ig_web_copy_link

10:17 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा का रेड लुक वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 'द डोरचेस्टर होटल' में जॉनी वॉकर दिवाली पार्टी में रेड लुक से सारी लाइमलाइट चुरा ली. इस रेड लुक में प्रियंका काफी क्लासी और ब्यूटीफुल लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DP4QBr-EhX-/?utm_source=ig_web_copy_link

09:09 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: फिल्म 'Kantara Chapter 1' की कमाई

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने भारत में अब तक 485.40 करोड़ तक की कमाई कर ली. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 670 करोड़ तक पहुंच गया है.

08:07 (IST) 17 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अमाल मलिक ने क्यों मांगी फरहाना भट्ट से माफी

‘बिग बॉस 19’ में कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल फरहाना से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

08:03 (IST) 17 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 33 साल की हुईं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कीर्ति सुरेश ने साल 2000 में आई फिल्म 'पायलट' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने प्रियदर्शन की हॉरर फिल्म 'गीतांजलि' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

https://www.instagram.com/p/DP33CWbiTsG/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Oct 17, 2025 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.