Sunday, 9 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: Disha Patani ने दिवाली के मौके पर फैंस पर चलाया ‘काला जादू’, लहंगा छोड़ हॉट ड्रेस में दिखाया फिगर

Entertainment News in Hindi LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मशहूर संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर इस दुनिया में नहीं रहे. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की ताजा खबरों के लिए देखते रहिए E24 का लाइव ब्लॉग.

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News LIVE Update in Hindi: दिशा पाटनी ने दिवाली के दिन बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. काजोल ने सोशल मीडिया पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे होने की खुशी जताई है. आज पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी दिल खोलकर पार्टी कर रहे हैं. बी-टाउन की हसीनाओं के दिवाली पार्टी लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू फिर से देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. दिवाली के मौके पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है. वहीं, ‘बिग बॉस 19’ में दिवाली पार्टी बेहद शानदार रही है. कई बड़े सेलेब्स ने आकर कंटेस्टेंट्स की दिवाली को स्पेशल बनाया.

‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए तोहफे और वीडियो मैसेज भी मिले. इसके अलावा घर में कई दुश्मनियां भी देखने को मिलीं. अभी तो इस रियलिटी शो में और भी कई हंगामे होंगे. इसके अलावा एक मशहूर संगीतकार के निधन की दुखद खबर आई है. टीवी, बॉलीवुड, ओटीटी और हॉलीवुड की ऐसी ही ताजा अपडेट जानने के लिए E24 के लाइव के साथ.

16:42 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पवन सिंह की पत्नी ने काराकाट से भरा निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. ज्योति ने काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन भर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर

15:54 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिशा पाटनी ने दिवाली पर दिखाई बोल्डनेस

दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ दिनों की खास तस्वीरों और मोमेंट्स को शेयर किया है. इन फोटोज में दिशा का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. अब दिशा की बोल्डनेस देख फैंस के मुंह खुले रह गए हैं.

https://www.instagram.com/p/DQBXYMnAHlr/?hl=en&img_index=1

15:45 (IST) 20 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अभिषेक और फरहाना में शुरू हुई फ्लर्टिंग

अभिषेक और फरहाना गौरव के सामने खुलकर फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. फरहाना का कहना है कि वो अभिषेक के लिए तैयार होकर बैठी हैं. इस पर अभिषेक ने क्या कहा? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

14:22 (IST) 20 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: मालती और फरहाना के बीच हुआ झगड़ा

मालती और फरहाना के बीच हंगामा होने वाला है. ये दोनों एक-दूसरे को बातें सुनाएंगी और पूरा घर तमाशा देखेगा. इस झगड़े में फरहाना मालती की बोलती बंद कर देंगी. वो मालती को क्या कहेंगी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

13:38 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कब रिलीज होगी दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा'?

दिवाली के मौके पर दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' की रिलीज डेट रिवील कर दी गई है. फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया गया है कि अगले महीने 14 नवंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साथ ही मेकर्स ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

12:28 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: DDLJ के 30 साल पूरे करने पर काजोल का स्पेशल पोस्ट

काजोल ने DDLJ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'फिल्म ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन जिस तरह से ये दुनिया भर में और हर किसी के दिल और दिमाग में फैल गई है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती.. इस अभूतपूर्व तरीके से इसे प्यार करने के लिए आप सभी को धन्यवाद! ये देखने के लिए स्लाइड करें कि ये वास्तव में कितनी दूर तक गई है…'

https://www.instagram.com/p/DQBI9TzEq1w/?img_index=2

12:18 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हर्षवर्धन राणे फैंस से करते दिखे खास रिक्वेस्ट

हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज होने वाली है. इससे पहले वो अलग अंदाज में लोगों से ये फिल्म देखने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर बस के पीछे एक स्टीकर लगा रहे हैं, जिसपर लिखा है, 'प्लीज टिकट खरीद लेना इस बार...'

https://www.instagram.com/reel/DQAMbZmk-MJ/?igsh=MW9keHRjNWNlaHZvcA%3D%3D

11:40 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिलजीत दोसांझ और सान्या मल्होत्रा का नया गाना ‘चार्मर’ हुआ रिलीज

दिलजीत दोसांझ और सान्या मल्होत्रा का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज हो गया है. इसमें दिलजीत दोसांझ की आवाज और सान्या मल्होत्रा के डांसिंग मूव्स साथ में धमाल मचा रहे हैं. सान्या के डांस से तो लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQBFqRHDmx7/

10:52 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की दिवाली पार्टी

प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी सारे फेस्टिवल्स धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती की दिवाली पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इंडियन आउटफिट में मालती बेहद क्यूट लग रही हैं.

09:44 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: आलिया ने दिवाली पार्टी में करीना संग जमकर दिए पोज

आलिया भट्ट ने दिवाली पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आलिया एक तस्वीर में करीना कपूर के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं. तैयार होकर आलिया ने जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. अब उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DP_7Yc3k13m/?img_index=2

08:50 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मशहूर संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का निधन

जर्मन संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का 89 की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें ‘दास बूट’ और ‘द नेवरएंडिंग स्टोरी’ जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक तैयार करने के लिए जाता था. उनके निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

08:42 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' का कितना हुआ कलेक्शन?

फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 337.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 147.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे रविवार को फिल्म ने 16.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. अभी तक टोटल कलेक्शन 523.35 करोड़ रुपये हो चुका है.

First published on: Oct 20, 2025 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.