Entertainment News LIVE Update in Hindi: आज पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी दिल खोलकर पार्टी कर रहे हैं. बी-टाउन की हसीनाओं के दिवाली पार्टी लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू फिर से देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. दिवाली के मौके पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है. वहीं, ‘बिग बॉस 19’ में दिवाली पार्टी बेहद शानदार रही है. कई बड़े सेलेब्स ने आकर कंटेस्टेंट्स की दिवाली को स्पेशल बनाया.
‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए तोहफे और वीडियो मैसेज भी मिले. इसके अलावा घर में कई दुश्मनियां भी देखने को मिलीं. अभी तो इस रियलिटी शो में और भी कई हंगामे होंगे. इसके अलावा एक मशहूर संगीतकार के निधन की दुखद खबर आई है. टीवी, बॉलीवुड, ओटीटी और हॉलीवुड की ऐसी ही ताजा अपडेट जानने के लिए E24 के लाइव के साथ.
Related