Thursday, 9 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

Entertainment News LIVE: Rajvir Jawanda का आज है अंतिम संस्कार, Bigg Boss 19 में अमाल मलिक के लगाए आरोपों पर अनु मलिक ने किया पलटवार

Entertainment News in Hindi LIVE: आज सिंगर राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार रखा गया है. इसके अलावा आज टीवी, फिल्म और हॉलीवुड इंडस्ट्री में जो भी हो रहा है, उससे जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ. यहां आपको पल-पल की खबर मिलती रहेगी और साथ ही एंटरटेनमेंट भी होता रहेगा.

Entertainment News in Hindi LIVE
Entertainment News in Hindi LIVE

Entertainment News LIVE Update in Hindi: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कुछ चल रहा है. छोटे पर्दे पर कंट्रोवर्सी हो रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी आ रखी है. इसके अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का बीते दिन निधन हुआ और आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजवीर जवंदा के निधन के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में गम के बादल छाए हुए हैं. आज का दिन उनके फैंस और परिवार वालों के लिए बेहद भारी होने वाला है. ‘बिग बॉस 19’ में कुछ कंटेस्टेंट्स ने गर्दा उड़ा दिया है. अमाल मलिक के इस शो में दिए गए बयानों पर उनके अंकल अनु मलिक ने भी चुप्पी तोड़ दी है. इसके अलावा शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े चल रहे हैं.

E24 के लाइव में आपको हर खबर मिलने वाली है. अगर आपकी दिलचस्पी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गॉसिप्स में है, तो आपको यहां सारी चटपटी खबरें मिल जाएंगी. E24 आपके लिए सिनेमा जगत की सभी अपडेट्स लेकर आया है और वो भी सबसे फास्ट. तो बने रहिए E24 के लाइव के साथ.

12:34 (IST) 9 Oct 2025
Entertainment News LIVE: एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज से किया बड़ा वादा

प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए एल्विश यादव उनके पास पहुचें. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से वादा ले लिया कि वो रोज 10 हजार बार राधा नाम जप करेंगे. इसके अलावा प्रेमानंद महाराज ने एल्विश को क्या कहा? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

11:38 (IST) 9 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: टास्क में कंटेस्टेंट्स हुए वाइल्ड

'बिग बॉस 19' के कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स ट्रैक पर एक-दूसरे पर अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं. अशनूर गौरव पर भारी पड़ रही हैं. शहबाज, मृदुल, मालती और नेहल टास्क में अग्रेसिव हो रहे हैं. लग रहा है कि इस कैप्टेंसी टास्क में किसी को चोट भी आ सकती है और बड़े झगड़े भी हो सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPk69StCqN8/

10:43 (IST) 9 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बहन की शादी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल हुईं शिवांगी जोशी

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी बहन की शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस बहन के हर स्पेशल मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. एक तस्वीर में उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक ऐसा दिन जो हमारे दिल के हमेशा करीब रहेगा- प्यार, आंसू और कभी ना खत्म होने वाली यादें. अभी भी एक सपने जैसा लगता है.'

https://www.instagram.com/p/DPkzV84knqI/?hl=en&img_index=15

10:05 (IST) 9 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई करवाचौथ की तैयारी

प्रियंका चोपड़ा ने करवाचौथ से पहले महेंदी लगवा ली है. एक्ट्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसकी झलक इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही है. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो में महेंदी फ्लॉन्ट की है, जिसमें उनके पति निक जोनस का नाम दिखाई दे रहा है.

09:42 (IST) 9 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अमाल के आरोपों पर आया अनु मलिक का रिएक्शन

'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने अनु मलिक पर कई आरोप लगाए हैं. अब उन पर चुप्पी तोड़ते हुए अनु मलिक ने रिएक्शन दिया है. सिंगर ने कहा कि 1000 बार बोलने से झूठ सच नहीं बन जाता. साथ ही वो इस पर रिएक्ट कर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहते.

09:36 (IST) 9 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कब और कहां होगा राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार?

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का 9 अक्टूबर को यानी आज सुबह 11 बजे लुधियाना के उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा. खुद सिंगर एम्मी विर्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस और उनके करीबियों के साथ ये जानकारी शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/DPipPBhjST_/

First published on: Oct 09, 2025 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.