कीर्ति कुल्हारी की फिल्म 'फुल प्लेट' से होगी 'फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी' की शुरुआत. इसका मतलब इस फेस्टिवल फिल्म को ओपनिंग प्रेजेंटेशन का मौका दिया जा रहा है. इसका डायरेक्शन तनिष्ठा चटर्जी ने किया था. आपको बता दें कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पिछले महीने 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में किया गया था.
Entertainment News Update in Hindi: सुपरस्टार रजनीकांत अब गुफा में ध्यान लगते हुए नजर आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कुछ चल रहा है. छोटे पर्दे पर कंट्रोवर्सी हो रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी आ रखी है. इसके अलावा मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का बीते दिन निधन हुआ और आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. राजवीर जवंदा के निधन के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में गम के बादल छाए हुए हैं. आज का दिन उनके फैंस और परिवार वालों के लिए बेहद भारी होने वाला है. ‘बिग बॉस 19’ में कुछ कंटेस्टेंट्स ने गर्दा उड़ा दिया है. अमाल मलिक के इस शो में दिए गए बयानों पर उनके अंकल अनु मलिक ने भी चुप्पी तोड़ दी है. इसके अलावा शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े चल रहे हैं.
E24 के लाइव में आपको हर खबर मिलने वाली है. अगर आपकी दिलचस्पी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गॉसिप्स में है, तो आपको यहां सारी चटपटी खबरें मिल जाएंगी. E24 आपके लिए सिनेमा जगत की सभी अपडेट्स लेकर आया है और वो भी सबसे फास्ट. तो बने रहिए E24 के लाइव के साथ.
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' का पोस्टर जारी किया गया है. इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस बार फिल्म में पहले से भी ज्यादा फन देखने को मिलेगा. इसका डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPll7RSiZ6G/
उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसके बाद उनके फैंस को उनकी चिंता होने लगी है. दरअसल, वीडियो में उनका चेहरा एक बार फिर कुछ अलग सा नजर आ रहा है. उनका चेहरा पूरा लाल हो रखा है और उनकी आंखों के नीचे काले निशान भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद से फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद उन्हें कोई चोट आई है या फिर कोई एलर्जी हो गई है.
बिग बॉस 19 से का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में तान्या मित्तल और मालती चहार टास्क परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हम देख सकते हैं कि मालती तान्या पूछती हैं कि कुस्ती करनी है या नहीं। जिसपर तान्या कहती हैं कि नहीं वो तो वैसे ही उनसे डर गई हैं और कहती हैं कि मालती जबसे आईं हैं उन्हें डरा रही हैं. जिसके बाद दोनों की बीच बात होती है और तान्या टास्क में गिव अप कर देती हैं.
https://x.com/BBossLivefeed/status/1976218804754710818
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. उत्तराखंड के प्रतिष्ठित मंदिर और आश्रमों के दर्शन करते हुए एक्टर के वीडियो सामने आ रहे हैं. आज सुपरस्टार महावतार बाबाजी गुफा के दर्शन करने गए. गुफा के अंदर वो ध्यान लगाते हुए दिखाई दिए हैं.
#thalaivar latest ❤️❤️❤️#rajinikanth | #superstarrajinikanth | #superstar @rajinikanth pic.twitter.com/NVHqxM9MS7
— Suresh balaji (@surbalutwt) October 9, 2025
राजवीर जवंदा को उनके नन्हे से बेटे ने अपने हाथों से मुखाग्नि दी है. दिलावर ने बेटे होने का फर्ज निभाया और ये देखकर सभी के मन मायूस और आंखें नम हो गईं. दिलावर के सिर से बेहद कम उम्र में पिता का साया उठ गया.
करवा चौथ की तैयारी फिल्म इंडिस्ट्री में जोर- शोर से हो रही है. इसी बीच अब मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ 'बिजुरिया' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उनके चेहरे पर त्यौहार की खुशी साफ झलक रही है.
https://www.instagram.com/reel/DPk6iPBjEPb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fe5fb9be-154a-482e-a70f-4cd6ab47276f
सिंगर राजवीर जवंदा की अर्थी को दिग्गज सिंगर्स और एक्टर्स ने कंधा दिया. एम्मी विर्क, कुलविंदर बिल्ला, गगन कोकरी अपने कंधे पर राजवीर जवंदा के शव को उठाकर ले जाते हुए नजर आए. इस दौरान इन सभी के चेहरों पर दर्द और मायूसी छाई दिखी.
Ammy Virk, Kulwinder Billa, Gagan Kokri ਤੇ Harbhajan Mann ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਜਿਗਰੀ ਯਾਰ Rajvir Jawanda ਨੂੰ ਆਖਰੀ ਮੋਢਾ #rajvirjawanda #ammyvirk #kulwinderbilla #harbhajanmann #lastvideo pic.twitter.com/scp5Emo849
— Bollywood Tadka Punjabi (@pollywoodtadka) October 9, 2025
सिंगर राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर को पंचतत्व में विलीन होते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो देखकर राजवीर जवंदा के सभी चाहने वाले और शुभचिंतक अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे.
Rajvir Jawanda ਦੀ ਚਿਖਾ ਨੂੰ ਮੱਥਾ ਟੇਕ ਅਲਵਿਦਾ ਆਖ ਰਹੇ ਚਾਹੁਣ ਵਾਲੇ | ਬੁਲੰਦ ਆਵਾਜ਼ ਸਦਾ ਲਈ ਹੋਈ ਖਾਮੋਸ਼#rajvirjawanda #punjabisinger #lastrites #antimsanskar pic.twitter.com/pLRK9iVntq
— Bollywood Tadka Punjabi (@pollywoodtadka) October 9, 2025
राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार के लिए सीएम भगवंत मान भी पहुंच गए हैं. उन्होंने राजवीर जवंदा के अंतिम दर्शक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही उनके परिवार का दुख भी बांटा है. इन तस्वीरों में सिंगर के परिवार को देखकर फैंस का दिल टूट गया है.
ਪੰਜਾਬੀ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਦੇ ਮਾਣਮੱਤੇ ਫ਼ਨਕਾਰ ਰਾਜਵੀਰ ਜਵੰਦਾ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀਂ ਸਦੀਵੀਂ ਵਿਛੋੜਾ ਦੇ ਗਏ ਸੀ, ਜੋ ਘਾਟਾ ਪਰਿਵਾਰ ਅਤੇ ਸੰਗੀਤ ਜਗਤ ਲਈ ਨਾ ਪੂਰਾ ਹੋਣ ਵਾਲਾ ਹੈ। ਅੱਜ ਰਾਜਵੀਰ ਜਵੰਦਾ ਦੇ ਜੱਦੀ ਪਿੰਡ ਪੋਨਾ (ਜਗਰਾਓਂ) ਵਿਖੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਅੰਤਿਮ ਸਸਕਾਰ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਕੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤਾ। ਵਿਛੜੀ ਰੂਹ ਨੂੰ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਆਪਣੇ… pic.twitter.com/SPR0FFjSCW
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 9, 2025
नयनतारा ने इंडस्ट्री में 22 साल पूरे करने पर एक खास नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, '22 साल हो गए जब मैं पहली बार कैमरे के सामने खड़ी हुई थी, नहीं जानती थी कि फिल्में मेरे जिंदगी का प्यार बन जाएंगी. हर फ्रेम, हर शॉट, हर खामोशी... ने मुझे आकार दिया, मुझे ठीक किया और मुझे वो बनाया जो मैं हूं. हमेशा आभारी रहूंगी.'
प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए एल्विश यादव उनके पास पहुचें. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने एल्विश से वादा ले लिया कि वो रोज 10 हजार बार राधा नाम जप करेंगे. इसके अलावा प्रेमानंद महाराज ने एल्विश को क्या कहा? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 19' के कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट्स ट्रैक पर एक-दूसरे पर अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं. अशनूर गौरव पर भारी पड़ रही हैं. शहबाज, मृदुल, मालती और नेहल टास्क में अग्रेसिव हो रहे हैं. लग रहा है कि इस कैप्टेंसी टास्क में किसी को चोट भी आ सकती है और बड़े झगड़े भी हो सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/DPk69StCqN8/
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी बहन की शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस बहन के हर स्पेशल मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. एक तस्वीर में उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक ऐसा दिन जो हमारे दिल के हमेशा करीब रहेगा- प्यार, आंसू और कभी ना खत्म होने वाली यादें. अभी भी एक सपने जैसा लगता है.'
https://www.instagram.com/p/DPkzV84knqI/?hl=en&img_index=15
प्रियंका चोपड़ा ने करवाचौथ से पहले महेंदी लगवा ली है. एक्ट्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसकी झलक इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही है. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो में महेंदी फ्लॉन्ट की है, जिसमें उनके पति निक जोनस का नाम दिखाई दे रहा है.
'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने अनु मलिक पर कई आरोप लगाए हैं. अब उन पर चुप्पी तोड़ते हुए अनु मलिक ने रिएक्शन दिया है. सिंगर ने कहा कि 1000 बार बोलने से झूठ सच नहीं बन जाता. साथ ही वो इस पर रिएक्ट कर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहते.
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का 9 अक्टूबर को यानी आज सुबह 11 बजे लुधियाना के उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा. खुद सिंगर एम्मी विर्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस और उनके करीबियों के साथ ये जानकारी शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DPipPBhjST_/