Tuesday, 28 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: बहू Sshura Khan और पोती से मिलने अस्पताल पहुंचीं हेलन और सलमा खान

Entertainment News in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना और संजय मिश्रा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: सलमान खान की दोनों मां हेलन और सलमा शूरा खान से मिलने अस्पताल गई हैं. नीलम गिरी और तान्या मित्तल अमाल से नाराज हो गई हैं और दूरी बनाने की बात कर रही हैं. अब ‘बिग बॉस’ में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच भी फाइट होने वाली है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना और संजय मिश्रा का आज जन्मदिन है. जहां एक्टर संजय मिश्रा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, विनोद खन्ना की आज 79वीं सालगिरह है. भले ही आज विनोद खन्ना हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्में कभी उनकी कमी महसूस नहीं होने देती. वहीं, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने सिर्फ 4 दिन में 200 के क्लब में एंट्री ले ली है. वहीं जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्हौत्रा और रोहित सराफ की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 ने 4 दिन में तोड़ा 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में Lokah और OG शामिल

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नोमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है, जहां नेहल चुडसमा-जीशान कादरी, तान्या मित्तल-मृदुल तिवारी और निलम गिरी-गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी. इसके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच इन दिनों काफी बवाल हो रहा है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

19:54 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Sshura Khan से मिलने अस्पताल पहुंचीं हेलन और सलमा खान

अरबाज खान पापा बने हैं और इस खुशी के मौके पर हेलन और सलमा खान अपनी बहू शूरा खान से मिलने अस्पताल आईं. पोती को मिलने पहुंचीं हेलन और सलमा का वीडियो भी वायरल हो रहा है. खान फैमिली में जश्न का माहौल है.

https://www.instagram.com/reel/DPdvuOdEx2T/?utm_source=ig_embed&ig_rid=475d3ec2-9616-41ec-a8a0-9e2620c82171

19:36 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: भारती सिंह ने अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

कॉमेडियन भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज सुना दी है. भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं और ये अनाउंसमेंट उन्होंने खुद इंटरनेट पर कर दी है. एक फोटो शेयर कर भारती ने प्रेग्नेंसी की खबर कन्फर्म कर दी. उन्होंने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/DPeDtAPiNde/?hl=en

18:26 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'आशिकी गर्ल' सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

एक्ट्रेस अनु अग्रवाल हाल ही में इवेंट में नजर आईं. उनके सिर पर लाल चश्मा था और उन्होंने रेड एंड वाइट ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. गोल्डन हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना ये लुक कम्पलीट किया. अब उन्हें इस अंदाज में देखकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर

17:31 (IST) 6 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अमाल से बढ़ेगी नीलम और तान्या की दूरी

अमाल मलिक ने शहबाज को मजाक में कह दिया है कि उनसे लड़कियां छिपकली की तरह चिपकी रहती हैं और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. अमाल का ये जवाब नीलम को पसंद नहीं आया और अब वो तान्या को बता रही हैं कि वो अमाल से दूर ही रहेगी. तो तान्या भी कहती हैं कि उन्होंने भी अमाल से दूरी बना ली है.

https://www.instagram.com/p/DPd1TBiE6RB/

17:16 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बदरीनाथ धाम पहुंचे रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत कल ऋषिकेश के एक आश्रम गए थे. आज वो टाइट सिक्योरिटी के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. एक्टर ने बदरीविशाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. लुंगी और कुर्ते में अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में एक्टर के आस-पास काफी सुरक्षा देखी जा सकती है.

16:35 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: काजोल ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट को दी जन्मदिन की बधाई

काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे सबसे प्यारे मिकी को हैप्पी बर्थडे... जिन्होंने जब मैं साढ़े 15 साल की थी, तब मेरे पहले फोटो सेशन के लिए मेरा मेकअप किया था और फिर मेरी बेटी के बड़े दिन पर उसका, जब वो 14 साल की थी! तुमने जो भी हासिल किया है उसके लिए शाबाश.'

https://www.instagram.com/p/DPdKYXrDF2t/?hl=en

15:45 (IST) 6 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच हुई फाइट

अब 'बिग बॉस' में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच भी फाइट होने वाली है. कुनिका बीच हफ्ते में अपनी ड्यूटी छोड़ देंगी. इसे लेकर तान्या और फरहाना आपस में लड़ जाएंगी. इस दौरान माहौल इतना गर्म हो जाएगा कि फरहाना गुस्से में तान्या को गलीज तक कह देंगी.

15:20 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: हुमा कुरैशी ने ब्लैक ड्रेस में शेयर की तस्वीरें

हुमा कुरैशी ने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस का हॉट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनका वेस्टर्न अवतार लोगों को पसंद आ रहा है. हुमा ने स्टाइलिश लुक में जमकर पोज दिए हैं.

https://www.instagram.com/p/DPdUW-4E52X/?hl=en&img_index=4

14:21 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ज्योति सिंह को मिला खेसारी लाल यादव का साथ

भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह की वजह से सुर्खियों में हैं. अब ज्योति सिंह और पवन सिंह के विवाद पर खसारी लाल यादव का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस मामले में ज्योति सिंह का साथ दिया और कहा कि वह किसी के चमचे नहीं हैं.

13:21 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रियंका चोपड़ा ने भाभी को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भाभी नीलम उपाध्याय को जन्मदिन मुबारकबाद दी है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भाभी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान आपको सारी खुशियां दे.’

11:54 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: स्टेज 4 के कैंसर से जूझ रही नफीसा अली

बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली इस समय अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में छाई हुईं हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस बिना बालों के बाल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्टेज 4 के कैंसर से जूझ रही हैं. कीमोथेरेपी के दौरान उनके बाल झड़ने लगे, जिसकी वजह से उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है.

https://www.instagram.com/p/DPcC8xkiji5/?utm_source=ig_web_copy_link

11:01 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने की कितने की कमाई?

बॉलीवुड एक्टर जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्हौत्रा और रोहित सराफ की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल 30 का कारोबार किया है.

10:32 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Kantara Chapter-1 ने 4 दिन में कमाए 200 करोड़

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ ने महज 4 दिन में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन 61 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 223.25 करोड़ बिजनेस कर लिया है.

09:26 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 62 साल के हुए संजय मिश्रा

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसमें 'सन ऑफ सरदार 2', 'भक्षक', 'सर्कस', 'वध', 'भूल भुलैया 2', और 'बादशाहो' जैसी फिल्में शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/DOs_BEGiCqG/?utm_source=ig_web_copy_link

09:11 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में घरवालों के बीच हुई तीखी बहस

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नोमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है, जहां नेहल चुडसमा-जीशान कादरी, तान्या मित्तल-मृदुल तिवारी और निलम गिरी-गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिलेगी.

09:05 (IST) 6 Oct 2025
Entertainment News LIVE: विनोद खन्ना की 79वीं सालगिरह आज

बॉलीवुड के स्टार एक्टर विनोद खन्ना की आज 79वीं सालगिरह है. भले ही आज विनोद खन्ना हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्में कभी उनकी कमी महसूस नहीं होने देती. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 140 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग को अपना करियर चुना था.

https://www.instagram.com/reel/DPbHePAj5fY/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Oct 06, 2025 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.