ईशा देओल ने पति से अलग होने के बाद भी उन्हें बर्थडे विश किया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे बच्चों के पिता को हैप्पी बर्थडे. हमेशा हैप्पी, हेल्दी और ब्लेस्ड रहो.'
---विज्ञापन---
Entertainment News Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ में राशन टास्क होने वाला है. अब उसे लेकर अपडेट आ रहे हैं. आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल करने के बाद पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं. बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा हासन का आज बर्थडे है. ‘शमिताभ’ फिल्म की एक्ट्रेस आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. अक्षरा हासन के साथ-साथ ही टीवी एक्ट्रेस और डांसर शक्ति मोहन भी आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter-1’ की कमाई का ग्राफ भी बढ़ते जा रहा है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में भारत के अंदर करीब 400 करोड़ की कमाई कर ली है.
वहीं, टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीशान कादरी का सफर इस हफ्ते खत्म होने वाला है. इसके अलावा, 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 शो ने भी खबरों का बाजार गर्म रखा हुआ है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
ईशा देओल ने पति से अलग होने के बाद भी उन्हें बर्थडे विश किया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरे बच्चों के पिता को हैप्पी बर्थडे. हमेशा हैप्पी, हेल्दी और ब्लेस्ड रहो.'
मालती चाहर की वजह से राशन टास्क में चौथा चालान कटा है. अशनूर कौर को टेडी संभालने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन कैमरा से बात करते हुए उन्होंने टेडी को कैमरे से टच कर दिया. अब 12 फूड आइटम रिस्क में हैं.
🚨 Ration Task Update: One More Challan! 🚨(Total 4 Challan) Now it’s Ashnoor’s turn to take care of the Teddy Bear.But once again, Malti made a mistake! While talking to the camera, she accidentally touched the Teddy , resulting in the 4th Challan!A total of 12 ration items…
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) October 12, 2025
मालती चाहर ने एक बार टेडी स्टूल से टच कर दिया। इसके बाद उन्होंने टेडी जमीन पर छोड़ दिया। एक चालान कुनिका सदानंद की वजह से भी कटा है। 3 चालान पर घर के राशन से 9 आइटम गायब हो गए।
🚨 RATION TASK MEIN BADI LAPARWAHI! 3 Challan kat gaye! 🚨Teddy Bear task shuru hote hi gharwalon se hui badi galtiyaan, aur ab ration par mandra raha hai khatra!Sabse pehle Teddy Bear sambhalne ki zimmedari mili #malti ko, lekin unse ek nahi, balki do-do baar rules toote!…
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) October 12, 2025
कंटेस्टेंट्स को एक टेडी दिया जाएगा, जिसे उन्हें हाथ या गोद में रखना होगा. एक-एक कर सभी को इसे संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस टेडी को जमीन या किसी भी चीज से टच होने से बचाना है. अगर ऐसा हुआ, तो चालान कटेगा. नेहल टास्क का संचालन करेंगी.
🚨 BIGG BOSS RATION TASK UPDATE! The entire house’s ration is now in the hands of a Teddy Bear , Bigg Boss has sent a cute little teddy, but this task is anything but cute! The entire house’s ration now depends on this new guest.Here are the Task Rules:• One housemate must…
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) October 12, 2025
सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं जो कुछ भी सोचती हूं, कहती हूं, करती हूं और जिसका लक्ष्य रखती हूं, मेरे सर्वोच्च स्व का सम्मान करना चाहिए. मेरी चुप्पी के दौरान यही बात मेरे सामने आई. अब, मुझे बस उम्मीद है कि मैं सिर्फ कह नहीं सकती, इसे जी सकती हूं.'
https://www.instagram.com/p/DPs_Hx0EeP6/?hl=en&img_index=1
अभिषेक बच्चन को पहली बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. पिता के जन्मदिन पर इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद अब जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'ग्रेटफुल और हंबल हूं. प्यार के लिए शुक्रिया.'
आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी के साथ ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा... न सिर्फ उस कहानी के लिए जो हमने सुनाई, बल्कि उन लोगों के लिए जिन्होंने इसे जीवन दिया. इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर और उन सभी लोगों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म में अपना अंश पाया. काश मैं वहां होती, लेकिन फिर भी मेरा दिल भरा हुआ है.'
https://www.instagram.com/p/DPtDMPkDEBJ/?img_index=9&igsh=MWg2czlrZmo4MHo2bQ%3D%3D
'सैयारा' एक्टर अहान पांडे ने स्कूल के बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया है. मुंबई के एक स्कूल से अहान पांडे की तस्वीरें सामने आई हैं. एक्टर ना सिर्फ बच्चों के साथ पोज दे रहे हैं, बल्कि उनसे बातें करते हुए भी नजर आ रहे हैं. अहान पांडे ने अपने नन्हे फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए हैं.
https://www.instagram.com/p/DPsp3DtjNR9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=1
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी नजर आने वाले हैं. होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर ऋषभ और अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DPqu-DAEg_t/?utm_source=ig_web_copy_link
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म के मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/reel/DPqEJxPCd00/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड की ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का पति निक जोनस के साथ क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में निक प्रियंका के बाल बनाते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DPsJKbkDfkr/?utm_source=ig_web_copy_link
हॉलीवुड एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन हो गया है. उन्होंने 79 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. इस एक्ट्रेस ने 'एनी हॉल' और 'द गॉडफादर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
Diane Keaton has left us and I can’t tell you how profoundly sad that makes me. I adored her — idolized her. She was a very special person and an incredibly gifted actor, who made each of her roles unforgettable. Her light will continue to shine through the art she leaves behind.… pic.twitter.com/pYr5cm3Ebu
— Nancy Sinatra (@NancySinatra) October 11, 2025
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter-1' की कमाई का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'Kantara Chapter-1' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 396.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब 400 करोड़ से बस कुछ कदम ही दूर है.
साउथ फिल्मों सुपरस्टार राम चरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक्टर ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में राम चरण ने लिखा कि 'अनिल कामिनेनी गारू के नेतृत्व में दुनिया की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग की सफलता पर हमारे प्रधानमंत्री से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
Honoured to meet Prime Minister Shri @narendramodi Ji the success of the world’s first Archery Premier League, led by Anil Kamineni Garu.This is our small step to preserve the legacy of archery and promote it worldwide. Congratulations to all the athletes, we hope many more… pic.twitter.com/nzkUbsw9VT
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) October 11, 2025
टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीशान कादरी का सफर इस हफ्ते खत्म होने वाला है.
#breaking Zeishan Quadri is Evicted from the Bigg Boss 19 house!#weekendkavaar #salmankhan pic.twitter.com/jgCD8n6uWK
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 10, 2025
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा हासन का आज बर्थडे है. 'शमिताभ' फिल्म की एक्ट्रेस आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. अक्षरा हासन दिग्गज एक्टर कमल हासन की छोटी बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन की छोटी बहन हैं.
https://www.instagram.com/reel/C6EANZYhbk8/?utm_source=ig_web_copy_link