Thursday, 16 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

Entertainment News LIVE: Ranveer Singh की Dhurandhar का टाइटल ट्रैक रिलीज, धमाकों और खून खराबे के साथ दिखा स्वैग

Entertainment News in Hindi LIVE: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कुछ चल रहा है. हर जरूरी और फास्ट खबर के लिए देखते रहिए E24 का लाइव.

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News LIVE Update in Hindi: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिल रही है. रोज ग्रैंड पार्टीज रखी जा रही हैं और सभी सेलेब्स सज-धजकर ना सिर्फ एन्जॉय कर रहे हैं, बल्कि पैपराजी के सामने पोज भी दे रहे हैं. ऐसे में फैंस भी एंटरटेन हो रहे हैं. हाल ही में रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी दी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, ऋतिक रोशन उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही समेत कई बड़े सेलेब्स दिखाई दिए. वहीं, दूसरी तरफ इंडस्ट्री में पंकज धीर के निधन से मातम पसरा हुआ है. एक तरफ जश्न का माहौल है, तो दूसरी तरफ गम के बदल छाए हुए हैं.

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा अभी भी बरकरार है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है. ‘बिग बॉस 19’ में भी खूब इमोशनल ड्रामा चल रहा है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के आपको यहां एक ही जगह मिलने वाली है. तो ऐसे ही ताजा और फास्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के लाइव के साथ…

12:18 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Dhurandhar का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक सामने आ गया है. इसमें रणवीर के अलावा संजय दत्त का भी खूंखार अंदाज दिखाई दे रहा है. ये गाना काफी मजेदार है और जल्द ही फैंस की जुबान पर चढ़ जाएगा. वीडियो में गोलीबारी, रोमांस और खून खराबा सब कुछ देखने को मिल रहा है.

11:24 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सायरा बानो ने हेमा मालिनी को विश किया बर्थडे

आज हेमा मालिनी का जन्मदिन है और इस खास मौके पर सायरा बानो ने एक पोस्ट शेयर किया है. जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर करते हुए सायरा बानो ने लिखा, 'हेमा हमेशा से ही ग्रेस, ब्यूटी और शक्ति का विजन रही हैं, न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि वो हर तरह से एक सच्ची "ड्रीम गर्ल" हैं. सालों से, हमारी दोस्ती गर्मजोशी, आपसी सम्मान और एक ऐसे युग की यादों में से एक रही है जो सिनेमा के लिए प्यार, हंसी और कम्पैनियनशिप से भरी थी.'

https://www.instagram.com/p/DP2x4b4DA3r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

10:51 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: स्मृति ईरानी ने साक्षी के लिए लिखा पोस्ट

स्मृति ईरानी ने साक्षी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. टीवी की तुलसी ने पार्वती के लिए लिखा, 'शालीनता, धैर्य और भव्यता- ऐसे कई विशेषण हैं, जो मैं साक्षी को दे सकती हूं, लेकिन लेकिन मैं ये नहीं बता सकती कि 2.5 दशकों के बाद उनकी स्मृति और वास्तविकता को अपनाने पर कैसा महसूस हुआ. ये कहना कि वो एक प्यारी मां है, एक प्यारी बेटी है, एक प्रामाणिक इंसान है- उसे सिर्फ प्रशंसात्मक वाक्यांशों तक सीमित करना है, उसे केवल शब्दों में बांधना है...'

https://www.instagram.com/p/DP1PnNLk_oe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

10:26 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: क्या सच में प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा?

सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी रूमर्स फैलने के बाद पति जहीर इकबाल उन्हें सबके सामने छेड़ते हुए नजर आए. इस दौरान जहीर ने कई बार सोनाक्षी के पेट पर हाथ भी रखा और इन रूमर्स का मजाक बनाया. बाद में उन्होंने सभी कन्फ्यूजन दूर कर दी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर

10:09 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: नीली साड़ी में दिखीं मृणाल ठाकुर

दिवाली पार्टी में मृणाल ठाकुर साड़ी पहनकर शामिल हुईं. उनकी नीली साड़ी बेहद सिंपल थी, लेकिन शिमरी ब्लाउज की वजह से उनका लुक काफी हॉट लगा. वो पैपराजी के सामने स्माइल करते हुए दिखाई दीं.

https://www.instagram.com/p/DP1vvK7ExJu/

09:52 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: साड़ी पहनकर पार्टी में पहुंची जैकलीन फर्नांडिस

दिवाली पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस लाल और गोल्डन साड़ी पहनकर आईं. उनके इस इंडियन लुक की अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस फिदा नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DP1rETJk9cQ/

09:36 (IST) 16 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 14वें दिन किया कितना कलेक्शन?

बुधवार को ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने 10.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हो सकता है कि कुछ ही दिनों में ये फिल्म 1500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए. अभी भी फैंस इस फिल्म को उसी जोश के साथ देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रहे हैं.

First published on: Oct 16, 2025 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.