हाल ही में, बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के पिता ने सलीम खान ने मशहूर नेता राज ठाकरे से मुलाकात की. उनकी ये मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के साथ- साथ राजनीति में भी सुर्खियां बटोर रही है. मुलाकात के दौरान राज सलीम को शिवतीर्थ घुमाते नजर आते हैं. इतना ही नहीं हर साल की तरह शिवजी पार्क शानदार तरीके से सजी हुई नजर आई
Entertainment News Update in Hindi: सलमान के पिता सलीम खान ने हाल ही में राज ठाकरे से मुलाकात की. राज ठाकरे खुद सलीम खान को शिवतीर्थ घुमा रहे थे. मुलाकात के दौरान राज की पत्नी शर्मिला ठाकरे भी वहां उनके साथ मौजूद थीं. एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में अपनी चचेरी बहन विद्या बालन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि दोनों बहनों की कभी बातचीत ही नहीं हो पाई.
यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है. रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिल रही है. रोज ग्रैंड पार्टीज रखी जा रही हैं और सभी सेलेब्स सज-धजकर ना सिर्फ एन्जॉय कर रहे हैं, बल्कि पैपराजी के सामने पोज भी दे रहे हैं. ऐसे में फैंस भी एंटरटेन हो रहे हैं. हाल ही में रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी दी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, ऋतिक रोशन उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही समेत कई बड़े सेलेब्स दिखाई दिए. वहीं, दूसरी तरफ इंडस्ट्री में पंकज धीर के निधन से मातम पसरा हुआ है. एक तरफ जश्न का माहौल है, तो दूसरी तरफ गम के बदल छाए हुए हैं.
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा अभी भी बरकरार है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है. ‘बिग बॉस 19’ में भी खूब इमोशनल ड्रामा चल रहा है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के आपको यहां एक ही जगह मिलने वाली है. तो ऐसे ही ताजा और फास्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के लाइव के साथ…
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर तीसरी बार फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का हाथ है.
https://x.com/Raajeev_Chopra/status/1978810231565000783
मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन और प्रियामणि चचेरी बहन हैं. हाल ही में प्रियामणि न अपने और विद्या के रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन दोनों की कभी बातचीत ही नहीं हो पाई. वो विद्या के पिता से ज्यादा बातचीत करती हैं
यूलिया वंतूर भी रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में नजर आईं. इस पार्टी में उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक से चार चांद लगा दिए. यूलिया ने सलवार सूट पहन रखा था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने बालों में गजरे भी लगाए थे.
https://www.instagram.com/reels/DP3Ro-1CMMk/
इस वीकेंड का वार पर सिंगर शान और जैस्मिन सैंडलास अपनी सुरों से सबको एंटरटेन करने आएंगे. उनके अलावा फिल्म 'थामा' की स्टार कास्ट यानी आयुष्मान खुर्राना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म प्रमोट करने आएंगे. सुनीता आहूजा भी शो में दिखाई देंगी.
#weekendkavaar UPDATES - DIWALI SPECIAL☆ Shoot is scheduled for today in the evening, and not on Friday.☆ Singers Shaan and Jasmine Sandlas to entertain the contestants and audiences with their hit music.☆ #thamma starcast - Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, &…
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 16, 2025
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. उनके साथ पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया पर भी ईडी ने एक्शन लिया है. सांपों के इस्तेमाल से जुड़े इस मामले में चार्जशीट में इन दोनों को दोषी बताया गया है. इन दोनों को जल्द ही तलब किया जाएगा और फिर अदालत आगे की कार्रवाई करेगी.
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारे शमिल हुए. इस लिस्ट में एक नाम एकता कपूर का भी है, जो इस पार्टी में येलो कलर के सूट में दिखाई दीं. उन्होंने खुले बालों के साथ इस लुक को कम्पलीट किया है.
https://www.instagram.com/p/DP3HsjdjXO-/
बॉलीवुड के किंग खान और सुनीता आहुजा रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में साथ नजर आए. शाहरुख खान के एक फैन पेज ने ट्विटर पर इनकी फोटो शेयर की. इस फोटो में शाहरुख ब्लैक शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं सुनीता खूबसूरत से सूट में दिखाई दे रही हैं.
https://x.com/SRKUniverse/status/1978621045104918790
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक सामने आ गया है. इसमें रणवीर के अलावा संजय दत्त का भी खूंखार अंदाज दिखाई दे रहा है. ये गाना काफी मजेदार है और जल्द ही फैंस की जुबान पर चढ़ जाएगा. वीडियो में गोलीबारी, रोमांस और खून खराबा सब कुछ देखने को मिल रहा है.
आज हेमा मालिनी का जन्मदिन है और इस खास मौके पर सायरा बानो ने एक पोस्ट शेयर किया है. जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर करते हुए सायरा बानो ने लिखा, 'हेमा हमेशा से ही ग्रेस, ब्यूटी और शक्ति का विजन रही हैं, न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि वो हर तरह से एक सच्ची "ड्रीम गर्ल" हैं. सालों से, हमारी दोस्ती गर्मजोशी, आपसी सम्मान और एक ऐसे युग की यादों में से एक रही है जो सिनेमा के लिए प्यार, हंसी और कम्पैनियनशिप से भरी थी.'
https://www.instagram.com/p/DP2x4b4DA3r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
स्मृति ईरानी ने साक्षी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. टीवी की तुलसी ने पार्वती के लिए लिखा, 'शालीनता, धैर्य और भव्यता- ऐसे कई विशेषण हैं, जो मैं साक्षी को दे सकती हूं, लेकिन लेकिन मैं ये नहीं बता सकती कि 2.5 दशकों के बाद उनकी स्मृति और वास्तविकता को अपनाने पर कैसा महसूस हुआ. ये कहना कि वो एक प्यारी मां है, एक प्यारी बेटी है, एक प्रामाणिक इंसान है- उसे सिर्फ प्रशंसात्मक वाक्यांशों तक सीमित करना है, उसे केवल शब्दों में बांधना है...'
https://www.instagram.com/p/DP1PnNLk_oe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी रूमर्स फैलने के बाद पति जहीर इकबाल उन्हें सबके सामने छेड़ते हुए नजर आए. इस दौरान जहीर ने कई बार सोनाक्षी के पेट पर हाथ भी रखा और इन रूमर्स का मजाक बनाया. बाद में उन्होंने सभी कन्फ्यूजन दूर कर दी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर
दिवाली पार्टी में मृणाल ठाकुर साड़ी पहनकर शामिल हुईं. उनकी नीली साड़ी बेहद सिंपल थी, लेकिन शिमरी ब्लाउज की वजह से उनका लुक काफी हॉट लगा. वो पैपराजी के सामने स्माइल करते हुए दिखाई दीं.
https://www.instagram.com/p/DP1vvK7ExJu/
दिवाली पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस लाल और गोल्डन साड़ी पहनकर आईं. उनके इस इंडियन लुक की अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस की स्माइल पर फैंस फिदा नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DP1rETJk9cQ/
बुधवार को ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने 10.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हो सकता है कि कुछ ही दिनों में ये फिल्म 1500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए. अभी भी फैंस इस फिल्म को उसी जोश के साथ देखने के लिए थिएटर्स पहुंच रहे हैं.