'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने कुनिका को लेकर काफी बड़ी बात कही है। ताजा अपडेट्स के अनुसार, फरहाना ने तान्या से कहा कि उन्हें कुनिका पर भरोसा करने का पछतावा है, क्योंकि वह मानती थी कि उनकी उम्र के लोग ऐसा नहीं करते होंगे। लेकिन अब उनमें बहुत बुराइयां ही दिखाई देती हैं। वहीं, तान्या इस पर सहमत होती है और कहती है कि इस घर में सबसे ज्यादा पलटी कुनिका ही मारती है।
