अजय देवन ने सोशल मीडिया पर असरानी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'असरानी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके काम की प्रशंसा करने से लेकर बड़े होने तक उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना... ये एक सच्चा सम्मान था. हमेशा गर्मजोशी, हास्य और विनम्रता से भरपूर. आप हमेशा याद आएंगे सर...ओम शांति.'
Deeply saddened to hear about the passing of Asrani ji. From admiring his work growing up to sharing screen space with him…it was a true honour. Always full of warmth, humour and humility. You will always be remembered sir…Om Shanti 🙏🏻
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 21, 2025
