Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने रोमांटिक अंदाज में कबीर बहिया को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कबीर बहिया के साथ लवली फोटो शेयर की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का जन्मदिन है, और वो अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1989 में आई फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी. कई हिट फिल्में देने के बाद साल 2000 में उन्होंने शादी की और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. इसके बाद उन्हें पिछले साल ‘बिग बॉस 18’ में देखा गया. शिल्पा शिरोडकर के अलावा आज तुषार कपूर और सुहासिनी मुले का भी जन्मदिन है. अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने 6वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 47.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय फैमिली वीक चल रहा है. शो के नए प्रोमो में प्रणित मोरे के भाई की घर में एंट्री दिखाई गई है. वहीं, अमाल के भाई और फेमस सिंगर अरमान मलिक ने घर में अपने गाने से लोगों का दिल खुश कर दिया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related